{"_id":"5e5598308ebc3ef3923e3191","slug":"controversial-video-surfaced-of-police-beating-up-five-youths","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली दंगाः पुलिस का पांच युवकों को पीटते हुए विवादित वीडियो आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली दंगाः पुलिस का पांच युवकों को पीटते हुए विवादित वीडियो आया सामने
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 26 Feb 2020 09:55 AM IST
विज्ञापन
violence in delhi
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस का एक विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस कुछ युवकों को राष्ट्रीय गान नहीं गाने पर उनकी पिटाई करती नजर आ रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस का कोई भी आलाधिकारी कुछ बोलने को राजी नहीं है। हालांकि वीडियो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि वह कब का है।
Trending Videos
दिल्ली पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी लहूलुहान 5 युवकों को पीट रहे हैं। पुलिस वीडियो में जख्मी युवकों से राष्ट्रीय गान भी गंवा रही है। जो युवक राष्ट्रीय गान नहीं गा पा रहे, उनके बाल पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस वीडियो में युवकों को गालियां भी देती नजर आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने युवकों को आजादी वाले नारे लगाने पर भी पीटा और आजादी देने की बात कही। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर हर ओर से सवाल उठ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जो रक्षक हैं, वह अचानक भक्षक कैसे बन गए। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कर्दमपुरी, सुदामापुरी और मौजपुर में हालात खराब
सबसे खराब हालात कर्दमपुरी, सुदामापुरी और मौजपुर में दिखे। यहां लोग छतों पर से पथराव करने के अलावा आमने-सामने से फायरिंग करते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को हुई हिंसा में सबसे अधिक लोग यहीं पर घायल हुए। भीड़ ने कर्दमपुरी के पास गोकलपुरी की टायर मार्केट को भी आग के हवाले कर दिया। सड़क के एक ओर से एक समुदाय तो दूसरी ओर से दूसरे समुदाय के लोग एक-दूसरे पर हमले करते रहे।
पुलिस मेन रोड पर खड़ी होकर आंसू गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास करती रही। दोपहर तीन बजे तक उपद्रवी किसी भी तरह पुलिस के काबू में नहीं आए। देर रात तक अर्धसैनिक बलों के जवान इलाकों में अंदर घुस गए। उन्होंने यहां उपद्रवियों को अंदर खदेड़ दिया। देर रात तक पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा था। पुलिस अधिकारी हालात पर काबू पाने में लगे थे।