सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DDA will give its vacant plots on rent

Delhi: डीडीए अपने खाली प्लॉटों को किराये पर देगा; शादी, कथा-पूजा जैसे कार्यक्रमों के लिए होंगे इस्तेमाल

आदित्य पाण्डेय, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 31 Aug 2025 07:44 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली में सालभर शादियों का सीजन होता है, अलग-अलग समाज के लोग शादियां करते हैं। अनगिनत मेले, प्रदर्शनियां लगती हैं। दशहरा, दुर्गापूजा और दीवाली के समय मेले, पंडाल की भरमार होती है और जगह कम पड़ जाती है।

DDA will give its vacant plots on rent
डीडीए - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डीडीए दिल्लीभर में खाली पड़ी अपनी जगहें किराये पर उठाएगा। मौजूदा समय 119 प्लॉट शादियों, कथा, पूजा, दीवाली, दशहरा मेले जैसे कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल के लिए देने की तैयारी है। इसके खुले क्षेत्र के उपयोग के लिए डीडीए 10-12 महीने के लाइसेंस की नीलामी करने जा रहा है। बड़े बोलीदाताओं को लाइसेंस मिलेगा। इसमें करीब 5 हजार वर्गमीटर खुली जगह की हर महीने न्यूनतम 12,76,800 रुपये फीस देनी होगी। बोली के दौरान लाइसेंस फीस बढ़ भी सकती है। 

loader
Trending Videos


दिल्ली में सालभर शादियों का सीजन होता है, अलग-अलग समाज के लोग शादियां करते हैं। अनगिनत मेले, प्रदर्शनियां लगती हैं। दशहरा, दुर्गापूजा और दीवाली के समय मेले, पंडाल की भरमार होती है और जगह कम पड़ जाती है। डीडीए ने अकेले द्वारका में ही करीब 40 प्लॉट किराए पर देने की तैयारी की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसी तरह से केशवपुरम, जनकपुरी, विकासपुरी, हरिनगर, माया एनक्लेव, पीतमपुरा, शास्त्री पार्क, अशोक विहार, रिंग रोड, लॉरेंस रोड, रोहिणी, शाहदरा, त्रिलोकपुरी, ताहिरपुर जैसे अलग-अलग इलाकों में खाली प्लाट किराये पर दिये जाएंगे। ये लाइसेंस 10-12 महीने का होगा।

प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन
बोली लगाने वालों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की गाइडलाइन का खास ध्यान रखना होगा। यदि कार्यक्रम स्थल पर खाना बनता है, या फिर अन्य गतिविधियां होती हैं तो कचरा और पानी से फैलने वाली गंदगी का सही से रखरखाव करना होगा। इसके लिए समुचित गाइडलाइन तय की गई है। डीडीए अधिकारियों का कहना है कि इससे त्योहारों के मौसम में लोगों को कार्यक्रम करने में आसानी होगी।

ऑनलाइन नीलामी 
ये नीलामी ऑनलाइन होगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी बोली लगा सकता है, किसी भी साइट पर कितने भी प्लॉट के लाइसेंस लिये जा सकते हैं। बोली लगाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और ईएमडी (गारंटी राशि) ऑनलाइन जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू हो गया है। बोली का प्रस्ताव और ईएमडी जमा करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है। बोलीदार 30 सितंबर को नीलामी में हिस्सा लेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed