{"_id":"69008351e2f106717a04cb72","slug":"delhi-acid-attack-case-new-revelation-conspiracy-hatched-to-trap-accused-attack-story-turns-out-to-be-false-2025-10-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एसिड अटैक मामले में नया खुलासा: 'आरोपी को फंसाने के लिए रची थी ये साजिश...', झूठी निकली तेजाब हमले की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसिड अटैक मामले में नया खुलासा: 'आरोपी को फंसाने के लिए रची थी ये साजिश...', झूठी निकली तेजाब हमले की कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:47 PM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास एक 20 वर्षीय युवती पर कथित एसिड हमले के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अब पुलिस ने लड़की के पिता आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है।
Delhi acid attack
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की 20 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नया खुलासा हुआ है। 26 अक्तूबर को हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस को कई ऐसे तथ्य मिले, जिससे जांच की दिशा बदल गई।
ये तथ्य पीड़िता के बयान से मेल नहीं खाते। वहीं, पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। लड़की के पिता अकील ने कबूल किया कि उसने आरोपी को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची।
इसके अलावा उसने बताया कि ईशान और अरमान से भी विवाद था, अकील ने उनको भी फंसाया था। अब आरोपी अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लड़की के चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये तथ्य पीड़िता के बयान से मेल नहीं खाते। वहीं, पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। लड़की के पिता अकील ने कबूल किया कि उसने आरोपी को फंसाने के लिए एसिड अटैक की साजिश रची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा उसने बताया कि ईशान और अरमान से भी विवाद था, अकील ने उनको भी फंसाया था। अब आरोपी अकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लड़की के चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कहानी काफी हद तक झूठी निकली: रवींद्र सिंह यादव
लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कथित तेजाब हमले में 20 वर्षीय युवती के तेजाब से झुलसने के मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि जांच के दौरान, यह कहानी काफी हद तक झूठी निकली। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे।
लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कथित तेजाब हमले में 20 वर्षीय युवती के तेजाब से झुलसने के मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि जांच के दौरान, यह कहानी काफी हद तक झूठी निकली। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे।
यह एक साजिश के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य लड़की के पिता को एक मामले से बचाना था। हमने अकील खान (लड़की के पिता) को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
'यह सब महिला के पति को फंसाने के लिए किया गया था'
रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि तेजाब हमले की सूचना मिलते ही, हमने तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की, जांच के दौरान यह कहानी काफी हद तक झूठी निकली। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे, फिर पता चला कि पीड़िता के पिता पर दो दिन पहले एक महिला ने आरोप लगाया था और यह सब उस महिला के पति को फंसाने के लिए किया गया था।
रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि तेजाब हमले की सूचना मिलते ही, हमने तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की, जांच के दौरान यह कहानी काफी हद तक झूठी निकली। जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे वहां मौजूद ही नहीं थे, फिर पता चला कि पीड़िता के पिता पर दो दिन पहले एक महिला ने आरोप लगाया था और यह सब उस महिला के पति को फंसाने के लिए किया गया था।
शिकायत में महिला के पति और लड़की के दो रिश्तेदारों के नाम थे। उन रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, और एक प्लॉट के विवाद में उन्होंने एक महिला पर तेज़ाब फेंक दिया। जिसका उस प्लॉट पर मालिकाना हक है... यह एक साजिश के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य लड़की के पिता को उस मामले से बचाना था।
हमने अकील खान (लड़की के पिता) को यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने उस शख्स की पत्नी का भी शोषण किया जिसका नाम शिकायत में उल्लेख किया गया था, लड़की का इलाज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।