खतरा: दिल्ली में बढ़ा ब्लैक फंगस का खौफ, गंगाराम-अपोलो से एम्स-मैक्स तक मरीजों की भरमार
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अब तक दिल्ली एम्स में 75-80 मरीज, मैक्स अस्पताल में 50 और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ब्लैक फंगस के 10 मरीज आ चुके हैं

विस्तार
राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस इंफेक्शन (म्यूकरमाइकोसिस) के मरीजों की संख्या में अब निरंतर इजाफा हो रहा है। क्या सरकारी और क्या निजी अस्पताल हर जगह ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हो रहे हैं। एम्स से लेकर मैक्स तक और सर गंगाराम से लेकर अपोलो तक इन सभी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के नए मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अब तक दिल्ली एम्स में 75-80 मरीज, मैक्स अस्पताल में 50 और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ब्लैक फंगस के 10 मरीज आ चुके हैं। सर गंगाराम के सूत्रों ने बताया कि यहां ब्लैक फंगस के 40 मरीज भर्ती हो चुके हैं जबकि 16 मरीज बेड न होने के कारण वेटिंग में हैं।
दिल्ली एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। हम थ्री डिजिट को पार कर चुके हैं। हमने एम्स ट्रॉमा सेंटर और एम्स झज्जर में अलग से म्यूकर वार्ड बनाए हैं। हमारे यहां ब्लैक फंगस के लगभग 20 केस रोज आ रहे हैं।
डॉ. पद्मा ने बताया कि लो इम्यूनिटी के कारण ब्लैक फंगस के फैलने की संभावना ज्यादा है। अगर किसी कोविड के मरीज को डायबिटीज है तो उसकी शुगर सख्ती से नियंत्रित की जानी चाहिए और स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल भी बहुत कम और सावधानी से होना चाहिए।
The index of suspicion of contracting Black fungus is very high because of low immunity. If Covid happens to diabetic people, sugar should be strictly controlled and there should be rational use of steroids: Prof MV Padma Srivastava, Head of Department of Neurology, AIIMS, Delhi
— ANI (@ANI) May 19, 2021
Case of Mucormycosis (Black Fungus) frequently reported in Delhi also, 75-80 cases reported at AIIMS, 50 cases in Max hospitals, 10 cases in Indraprastha Apollo hospitals: Sources#COVID19
— ANI (@ANI) May 19, 2021
Delhi | 40 patients of Mucormycosis (black fungus) admitted in Sir Gangaram Hospital while 16 others on the waiting list for beds: Sources#COVID19
— ANI (@ANI) May 19, 2021