सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Blast Dr. Rihan treating his father blood cancer from Al-Falah how he came into contact with Dr. umar

Delhi Blast: डॉ. रिहान अल-फलाह से करा रहा था पिता के ब्लड कैंसर का इलाज, ऐसे आया डॉ. उमर के संपर्क में; Video

संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह। Published by: विकास कुमार Updated Sat, 15 Nov 2025 09:43 PM IST
सार

डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने बताया कि उनके पिता हयात खान तो शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत है, उन्हें ब्लड कैंसर है। समय-समय पर उन्हें ब्लड चढ़ाया जाता है। पहले उनका इलाज वह खुद करता था, लेकिन जब से रिहान की पढ़ाई पूरी हुई है तो वह पिता के इलाज में लगा हुआ है और अल-फलाह कॉलेज से इलाज करवा रहा है। 

विज्ञापन
Delhi Blast Dr. Rihan treating his father blood cancer from Al-Falah how he came into contact with Dr. umar
डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली बम ब्लास्ट के मुख्यारोपी डॉक्टर उमर के संपर्क में आने के कारण जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किए गए नूंह के वार्ड-3 निवासी डॉक्टर रिहान के परिजनों का कहना है कि उन्हें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। जल्द ही डॉक्टर रिहान परिवार के बीच होगा, पूरा परिवार जांच एजेंसियों के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो भी जांच एजेंसी या मीडिया उनसे बातचीत करना चाहे पूरा परिवार इस बारे में जांच के लिए सहयोग करेगा। डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने कहा कि हम पूरी तरह से जांच एजेंसियों के सहयोग में है।

Trending Videos

अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की
बता दें कि नूंह के वार्ड-3 निवासी डॉक्टर रिहान को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया हुआ है। जिसके बाद से उसकी भूमिका पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। डॉक्टर रिहान ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी और वह करीब दो-तीन माह से तावडू के एक निजी अस्पताल में जॉब कर रहा था। जहां से जांच एजेंसी ने उसे हिरासत में लिया था। उसे हिरासत में लिए जाने के बाद परिजनों ने शनिवार को बताया कि डॉक्टर रिहान पूरी तरह निर्दोष है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता को है ब्लड कैंसर, चल रहा था अल-फलाह से इलाज
डॉक्टर रिहान के बड़े भाई डॉक्टर आसीन ने बताया कि उनके पिता हयात खान तो शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत है, उन्हें ब्लड कैंसर है। समय-समय पर उन्हें ब्लड चढ़ाया जाता है। पहले उनका इलाज वह खुद करता था, लेकिन जब से रिहान की पढ़ाई पूरी हुई है तो वह पिता के इलाज में लगा हुआ है और अल-फलाह कॉलेज से इलाज करवा रहा है। दो-तीन बार रिहान अपने पिता को अल-फलाह कॉलेज में ब्लड चढ़वा कर लाया है।

'रिहान स्वाभाव का बहुत अच्छा है'
वहीं रिहान के दादा मोहम्मद शमीम ने कहा कि रिहान स्वाभाव का बहुत अच्छा है। ये चार भाई हैं, जिसमें सबसे बड़े और उससे छोटे रिहान ने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। जबकि दो छोटे भाई अभी अपनी स्कूली पढ़ाई कर रहे हैं। वह ऐसा कोई गलत काम करेगा, इसका पूरे परिवार को बिल्कुल भी यकीन नहीं है और परिवार का मानना है कि जल्द ही जांच एजेंसी अपनी जांच के बाद उसे निर्दोष साबित कर घर भेज देंगी।

दो राजनेताओं को लेकर दिनभर रही चर्चाएं
डॉक्टर उमर से संपर्क, अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध करवाने और इसके संचालन में सहयोग करने को लेकर जिले के दो वरिष्ठ नेताओं को लेकर भी दिनभर चर्चाएं रहीं। हालांकि ये नेता कौन है और अभी जांच एजेंसियों ने इन्हें जांच में शामिल भी नहीं किया है, इसलिए उनके नामों का खुलासा नहीं हो पाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed