सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Blast: Shaheen and Muzammil used to come to NIT area to buy chemicals

Delhi Blast: एनआईटी इलाके में केमिकल खरीदने के लिए आते थे शाहीन और मुजम्मिल, एक-दो बार साथ में उमर भी दिखा

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 03 Dec 2025 03:09 AM IST
सार

दिल्ली धमाके की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 

विज्ञापन
Delhi Blast: Shaheen and Muzammil used to come to NIT area to buy chemicals
आरोपी शाहीन - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैश की महिला विंग की संदिग्ध आतंकी डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी धौज से कई बार कार में सवार होकर एनआईटी इलाके में आते थे। यहां वे अलग-अलग केमिकल शॉप पर आने के साथ ही एनआईटी की मार्केट से खरीदारी भी करते थे।

Trending Videos


जांच एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी कई बार अपनी स्विफ्ट व ब्रेजा कार में सवार होकर यहां आए। एक-दो बार इन दोनों के साथ दिल्ली धमाके में मारा जा चुका डॉ. उमर भी मार्केट में आया था। ये वही स्विफ्ट कार थी जिसके अंदर से विदेशी असाल्ट राइफल क्रिनकोव, विदेशी पिस्टल व मैगजीन पुलिस ने 8 नवंबर को बरामद की थी।जांच एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो एनआईटी इलाके में उन दुकानदारों व दुकानों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां पर डॉ. शाहीन व मुजम्मिल आते थे। इनमें केमिकल बेचने वाले दुकानदार के अलावा कई ऐसी गारमेंट्स व अन्य दुकानें शामिल हैं, जहां से दोनों अक्सर खरीदारी भी करते थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच एजेंसी इनसे पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि किन-किन दुकानों पर ये खरीदारी करने कब-कब गए और वहां से क्या-क्या सामान इन्होंने खरीदा था। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में अब भी कई अन्य लोग ऐसे हो सकते हैं जो इस व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा हो सकते हैं।

 यूनिवर्सिटी से मामला सामने आने के बाद भाग चुके लगभग 20 लोगों में वे आरोपी शामिल हो सकते हैं। इनमें कई लोग ऐसे हैं जो सीधे तौर पर इस टेरर मॉड्यूल में शामिल रहे हैं। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इनके महज संपर्क में रहने के चलते डर के कारण यहां से भाग गए हैं। इन लोगों में कई लोग जम्मू कश्मीर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसी और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमें इन लोगों की तलाश कर रही है।

दिल्ली विस्फोट मामले में माधव खुराना विशेष सरकारी वकील नियुक्त
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ वकील माधव खुराना को 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट से संबंधित मामले में मुकदमा चलाने और अन्य मामलों के लिए विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त किया। विस्फोट में 15 लोगों की जान चली गई थी।

मंगलवार को जारी सरकारी आदेश में कहा गया है कि खुराना को एनआईए की विशेष अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष मुकदमे और अन्य कानूनी मामलों का संचालन करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से तीन साल के लिए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नियुक्त किया गया है। यह आदेश संयुक्त सचिव अरविंद खरे की ओर से जारी किया गया है। एनआईए ने सात प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed