{"_id":"68c0fce60e2034792c058304","slug":"delhi-cab-driver-arrested-for-allegedly-masturbating-while-driving-with-female-student-passenger-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैब ड्राइवर की 'गंदी' हरकत: डीयू छात्रा के सामने चलते कार में किया मास्टरबेशन, पुलिस ने पकड़ा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैब ड्राइवर की 'गंदी' हरकत: डीयू छात्रा के सामने चलते कार में किया मास्टरबेशन, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 10 Sep 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने मॉरिस नगर इलाके से पकड़ा है। छात्रा ने ड्राइवर पर गाड़ी चलाते समय आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया। कैब को भी जब्त किया गया है।

woman
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एक कॉलेज की छात्रा के सामने रैपिडो कैब चालक ने अश्लील हरकत की। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपी रैपिडो कैब के चालक लोम शंकर (48) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ये जांच कर रही है कि आरोपी पहले तो इस तरह की हरकतें तो नहीं कर चुका है।

Trending Videos
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, शर्मसार कर देने वाली ये घटना सोमवार की है। 22 वर्षीय पीड़ित छात्रा ने अपने कॉलेज जाने के लिए एक रैपिडो कैब बुक की थी। रास्ते में छात्रा ने चालक को अश्लील हरकत करते देखा, जिसके बाद वह बीच रास्ते में ही गाड़ी से उतर गई और बाद में पुलिस में शिकायत की। उत्तरी जिला पुलिस पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, जब एक छात्रा रैपिडो कैब में यात्रा कर रही थी। उसने देखा कि चालक का व्यवहार संदिग्ध था, क्योंकि उसने उसे आगे की सीट पर बैठने के लिए कहा और फिर अनुचित व्यवहार करने लगा। था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा तुरंत सतर्क हो गई और क्रांति चौक पर तैनात दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को देखा। छात्रा ने पुलिस जवानों को घटना बताई और शोर मचाया। जब तक पुलिसवाले कैब तक पहुंचे आरोपी चालक भाग चुका था। बाद में रैपिडो से जानकारी लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बंगलूरू की रहने वाली यह युवती दो महीने पहले ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के बाद दिल्ली आई थी।
Delhi | A cab driver, Lom Shankar arrested by the Police for allegedly masturbating while driving the car, with a female student present as the passenger. The action was taken based on the complaint of the student. The cab has been seized. The incident occurred in Maurice Nagar…
— ANI (@ANI) September 10, 2025