{"_id":"5a9158ac4f1c1bb3208bb112","slug":"delhi-chief-secreatry-assault-kejriwal-minister-rajendra-gautam-condemns-naresh-balyan-statement","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुख्य सचिव बवालः केजरीवाल के मंत्री ने ही की नरेश बाल्यान के बयान की निंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्य सचिव बवालः केजरीवाल के मंत्री ने ही की नरेश बाल्यान के बयान की निंदा
न्यूज डेस्क/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 25 Feb 2018 10:43 AM IST
विज्ञापन

kejriwal
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट के मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान के आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष ही नहीं उनकी पार्टी के नेता भी उनकी निंदा कर रहे हैं।

Trending Videos
गौरतलब है कि नरेश बाल्यान शुक्रवार को केजरीवाल की मौजूदगी में एक रैली में कहा था कि, 'जो चीफ सेक्रेटरी के साथ हुआ, जो इन्होंने झूठा आरोप लगाया, मैं तो कह रहा हूं ऐसे अधिकारियों को मारना चाहिए, ठोकना चाहिए। जो आम आदमी के काम को रोक कर बैठे हैं, ऐसे अधिकारियों के साथ यही सलूक होना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अब आप के विधायक के इस बयान की निंदा करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र गौतम ने अधिकारियों का सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आवाह्न किया है। राजेंद्र गौतम ने नरेश बाल्यान के बयान पर कहा कि हमारी पूरी सरकार नरेश बाल्यान के बाल्यान के बयान की निंदा करती है। उन्होंने कहा ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जाना चाहिए। हिंसा की कोई जगह नहीं है।
राजेंद्र गौतम ने ये भी बताया कि कल अधिकारियों की ज्वाइंट कमेटी की बैठक में भी अधिकारियों से बातचीत करने का संदेश भेजा गया था। हम अपनी तरफ़ से पहल कर रहे हैं, एलजी साहब से भी हमने कहा कि हम इनसे बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अधिकारी भी कई फ़ाइलों पर बैठे हुए हैं। जनता का काम तो करना पड़ेगा।