{"_id":"675c28d4fad78d7ab7073e9e","slug":"delhi-court-sends-naresh-balyan-to-judicial-custody-in-mcoca-case-2024-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: कोर्ट ने नरेश बाल्यान को मकोका मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस को रिमांड पर देने से किया इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: कोर्ट ने नरेश बाल्यान को मकोका मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस को रिमांड पर देने से किया इनकार
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 13 Dec 2024 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक नरेश बाल्यान को अपराध से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस को उनकी आगे की रिमांड देने से इनकार कर दिया।

आप विधायक नरेश बाल्यान
- फोटो : facebook/Naresh Balyan
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को आप विधायक नरेश बाल्यान को कथित संगठित अपराध से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस को उनकी आगे की रिमांड देने से इनकार कर दिया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश तब पारित किया, जब बाल्यान को मामले में पहले दी गई सात दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया।

Trending Videos
न्यायाधीश ने दिल्ली पुलिस की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में उसकी 10 दिन की अतिरिक्त हिरासत की मांग की गई थी। दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने बाल्यान की आगे की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की आवश्यकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाल्यान को मामले में पहले दी गई सात दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। विधायक को कथित संगठित अपराध मामले में चार दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने पहले कथित जबरन वसूली मामले में उन्हें जमानत दे दी थी।