{"_id":"610944e07f6f7c1b0c11bc85","slug":"delhi-custom-clearance-agent-abducted-from-hari-nagar-murdered","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: कस्टम क्लीयरेंस एजेंट का हरिनगर से अपहरण कर हत्या, सोनीपत में मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: कस्टम क्लीयरेंस एजेंट का हरिनगर से अपहरण कर हत्या, सोनीपत में मिला शव
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 03 Aug 2021 07:00 PM IST
सार
इस बात की जानकारी उसे खरखौदा थाना पुलिस ने दी है। गौतम का शव खरखौदा-बहादुरगढ़ मेन रोड पर सड़क के किनारे मिला। उसे छह गोलियां मारी गई थी। खरखौदा थाना पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 20 फीसदी ब्याज पर लिए गए 25 लाख रुपये उधार को नहीं चुका पाने पर एक फाइनेंसर ने कस्टम क्लीयरेंस एजेंट की हत्या करवा दी। फाइनेंसर के साथियों ने पीड़ित को हरिनगर से अगवा कर सोनीपत के खरखौदा ले गए और वहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
Trending Videos
मृतक के पिता की शिकायत पर राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फाइनेंसर के एक साथी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस फरार फाइनेंसर समेत वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिम जिला पुलिस उर्विजा गोयल ने बताया कि 30 जुलाई की दोपहर सुभाष नगर, राजौरी गार्डन निवासी एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसके 38 वर्षीय बेटे गौतम कोहली को बदमाशों ने अगवा कर खरखौदा सोनीपत के पास गोली मारकर हत्या कर दी है।
इस बात की जानकारी उसे खरखौदा थाना पुलिस ने दी है। गौतम का शव खरखौदा-बहादुरगढ़ मेन रोड पर सड़क के किनारे मिला। उसे छह गोलियां मारी गई थी। खरखौदा थाना पुलिस ने इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
चूंकि मृतक राजौरी गार्डन का रहने वाला था इसलिए थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गौतम ने आर्थिक तंगी होने पर ढिचाऊंकलां के फाइनेंसर मनोज से 20 फीसदी ब्याज पर 25 लाख रुपये उधार लिया था। पैसा वापस नहीं करने पर फाइनेंसर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस मनोज की तलाश शुरू की।
वह फोन बंद कर गायब मिला। जांच में पता चला कि मनोज पर नजफगढ़ थाने में हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। जांच में पता चला कि गौतम को अंतिम बार हरिनगर के सिंह चिकन कॉनर के पास देखा गया था। मनोज का मोबाइल लोकेशन भी उस रात वहीं का आ रहा था। रेस्टोरेंट का मालिक ने बताया कि मनोज भी उस रात उसके चिकन कॉनर पर आया था।
पुलिस को इस दौरान मनोज के साथी मुकेश चोपड़ा के बारे में पता चला। वह भी घटना की रात रेस्टोरेंट पर मौजूद था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और सोमवार को सुभाष नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मनोज ने उसे गौतम पर नजर रखने के लिए कहा था। रेस्टोरेंट से निकलने के बाद उनलोगों ने गौतम को अगवा कर लिया और खरखौदा में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।