{"_id":"68f00c0ef838e9c09b08c563","slug":"delhi-drunk-man-attempts-suicide-by-climbing-on-hospital-roof-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: नशे में अस्पताल की छत पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास, दिन भर की मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: नशे में अस्पताल की छत पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास, दिन भर की मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:59 AM IST
विज्ञापन

संजय गांधी हॉस्पिटल के ऊपर चढ़ा व्यक्ति...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक 25 वर्षीय युवक राहुल मंडल शराब के नशे में बुधवार को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में स्थित संजय गांधी अस्पताल की छत पर चढ़ गया। वह यहां से कूदकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस व अन्य एजेंसियों ने खासी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बचा लिया। बचाव कार्य दिनभर चला।

Trending Videos
बाहरी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नर्रा चैतन्य ने कहा कि युवक का अपने माता-पिता के साथ कुछ विवाद है। वह संजय गांधी अस्पताल की छत से कूदने की धमकी दे रहा था। उसे काफी देर समझाया गया, मगर वह नीचे नहीं आया। पुलिस ने अग्रिशमन विभाग को बुलाया और रणनीति बनाई। नीचे एक सुरक्षा जाल और गद्दे बिछाए ताकि हमारी पुलिस टीम अग्निशमन दल और निजी सुरक्षा गार्ड, खासकर अस्पताल के गार्ड इसका इस्तेमाल उसे बचा सकें।इस घटना से मरीज़ों, आगंतुकों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई और अस्पताल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली जो कल रात से छत पर मौजूद है। वह नशे के साथ नशे की कई दवाओं के नाम ले रहा था और इंजेक्शन मांग रहा था। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। उसके पूरे शरीर पर पसीना था। उसे वहाँ से निकालना हमारे लिए एक चुनौती थी। उसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी। बचाव टीम ने बगल वाली मंजिल से उसका पैर बांधने की कोशिश की। बचाव टीम के सदस्यों ने ऊपर एक सेफ्टी बेल्ट लगाई और उसे नीचे उतारा।
जैसा सोच रहे थे वैसा ही हुआ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसा की सोचा जा रहा था कि वह पकड़ से छूट सकता है। उतारने के दौरान वह पकड़ से छूट गया। गनीमत रही कि उसका पैर नीचे से बंधा हुआ था। वह काफी देर तक दिवार के साथ लटका रहा। दमकम अधिकारी ने बताया कि वह भागने की पूरी कोशिश कर रहा था और कूदना चाहता था। बचाव टीम को लग रहा था कि एक तरफ जाल लगाएंगे, तो वह दूसरी तरफ कूद जाएगा।
घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था
राहुल के पिता शंकर मंडल ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह शनिवार को घर से मोटरसाइकिल ले गया और हमें पता ही नहीं चला कि वह कहां है। मैंने अपने इलाज के लिए कुछ पैसे रखे थे, लेकिन वह वह भी ले गया। पुलिस ने हमें इस घटना की सूचना दी और उन्हें घर से यहाँ ले आई। उत्तराखंड के उधमपुर के रहने वाले निवासी पिता शंकर ने बताया कि उसे एक नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ताला तोड़कर अस्पताल में घुसा था
संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि राहुल कथित तौर पर सुबह करीब 4 बजे ताला तोड़कर अस्पताल में घुसा और ऊपर चला गया। पुलिस ने कहा कि वे एहतियाती कदम उठाएंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।