सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Green firecrackers allowed in Delhi-NCR CM Rekha said thanks to Supreme Court

Delhi-NCR में जलेंगे ग्रीन पटाखे: केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा, जानें सीएम से मंत्रियों तक किसने क्या कहा

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 15 Oct 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 18 से 21 अक्टूबर तक NEERI प्रमाणित ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दिल्ली सरकार स्वागत किया है। सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Green firecrackers allowed in Delhi-NCR CM Rekha said thanks to Supreme Court
दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों वाली की दिवाली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिवाली के त्योहार से पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। अदालत ने 21 अक्टूबर तक केवल नेशनल एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) द्वारा प्रमाणित ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी है। यह आदेश पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

Trending Videos


इस सशर्त पर मिली अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि ग्रीन पटाखों की यह सशर्त अनुमति 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में कहा कि हमें पर्यावरण के साथ समझौता किए बिना एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा और संयम के साथ अनुमति देनी होगी। इस अवधि के बाद, यानि 21 अक्टूबर के बाद, इन ग्रीन पटाखों की बिक्री पर पहले से जारी प्रतिबंध जारी रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रीन पटाखों की इजाजत मिलने पर सीएम रेखा की पहली प्रतिक्रिया
दिल्ली में ग्रीन पटाखों की अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार। यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है। दिल्ली सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और 'हरित एवं खुशहाल दिल्ली' के संकल्प को साकार करें।
 

'दिल्ली पुलिस की निगरानी में पटाखे जलेंगे'
पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की छूट देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत है। लिमिटेड टाइम दीपावली के लिए छूट मिली है। डीपीसीसी, सीपीसीबी, दिल्ली पुलिस की निगरानी में पटाखे जलेंगे।



पटाखा व्यापारियों के साथ आज पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा की बैठक
दिल्ली में ग्रीन पटाखे का लाइसेंस अभी किसी के पास नहीं है। दिल्ली सरकार आज शाम तय करेगी। कौन-कौन ग्रीन पटाखे बेच सकेगा। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा की 3-4 बजे के बीच दिल्ली के पटाखा व्यापारियों के साथ मीटिंग होगी। ग्रीन पटाखे बेचने में सक्षम दुकानदारों को ही लाइसेंस मिलेगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि कोशिश करेंगे, ज्यादा लोगों को लाइसेंस मिले। ताकि मोनोपली, कालाबाजारी न हो, सबको आसानी से पटाखे उपलब्ध हो पाएं। 

'सरकार बदली और हिंदुओं के त्यौहारों से बैन लगना बंद हो गया'
वहीं दिल्ली मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि जय श्री राम... सरकार बदली और हिंदुओं के त्यौहारों से बैन लगना बंद हो गया। बरसों के बाद दिल्ली वाले परंपरागत तरीके से दीवाली मनाएंगे। दिवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति देने का उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है। दिल्ली सरकार ने जनता की आवाज न्यायालय के सामने रखी और उसके लिए सीएम रेखा गुप्ता का आभार है।
 
दिल्ली में पटाखों को चलाने पर प्रतिबंध लगाने के पीछे वामपंथी सोच थी: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में पटाखों को चलाने पर प्रतिबंध लगाने के पीछे वामपंथी सोच काम कर रही थी। उनके अनुसार वामपंथी सोच के लोगों ने एक साजिश के तहत सर्वोच्च न्यायालय में गलत तरीके से आंकड़े रखकर पटाखों को चलाने पर प्रतिबंध लगवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में 'सनातन प्रेमी' सरकार है जिसने अदालत में सही पक्ष और सही आंकड़े रखकर दिल्ली में पटाखे चलाने की अनुमति दिलवाई है। 
 

सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई भी निर्माता या विक्रेता इस आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम पटाखों के अवैध व्यापार और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश पर्यावरण की सुरक्षा और त्योहारों के उल्लास के बीच संतुलन बनाने का एक प्रयास है। ग्रीन पटाखों को पारंपरिक पटाखों की तुलना में कम हानिकारक माना जाता है और NEERI द्वारा उनका प्रमाणीकरण यह सुनिश्चित करता है कि वे निर्धारित मानकों को पूरा करते हों। यह कदम दिल्ली-एनसीआर जैसे अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की अनुमति


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed