{"_id":"68eef23c6f3c36290f079f19","slug":"people-of-chilla-village-told-their-problems-in-the-amar-ujala-samwad-program-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिल्ला गांव में बह रही गंदगी: नालियों से जोड़ा सीवर कनेक्शन, लोग बोले- आ रहा काला पानी, मिलते हैं कीड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चिल्ला गांव में बह रही गंदगी: नालियों से जोड़ा सीवर कनेक्शन, लोग बोले- आ रहा काला पानी, मिलते हैं कीड़े
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 15 Oct 2025 06:30 AM IST
विज्ञापन
सार
लोगों का कहना है कि गांव में पिछले दो वर्षों से सीवर लाइन जाम है। इसकी वजह से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या से परेशान होकर कुछ लोगों ने सीवर ढक्कनों के पास से पाइप लाइन जोड़ दिया।

पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में संवाद कार्यक्रम में भाग लेते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लोगों का कहना है कि गांव में पिछले दो वर्षों से सीवर लाइन जाम है। इसकी वजह से जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या से परेशान होकर कुछ लोगों ने सीवर ढक्कनों के पास से पाइप लाइन जोड़ दिया। ऐसे में खुली नालियों में गंदगी बह रही है। साथ ही गांव में पीने का गंदा पानी आ रहा है। साथ ही उसमें कीड़े भी आते हैं।

Trending Videos
ऐसे में लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। इन समस्याओं को लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कागजों में ही समाधान हो रहा है। संवाद कार्यक्रम में मंगलवार को अंकित शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मोनू डेड़ा, उपेंद्र, शिवम, रमन व अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पिछले दो वर्षों से सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, लेकिन आज तक इनकी सफाई नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ महीने पहले गांव में 12,000 लीटर क्षमता वाला पानी का टैंकर आता था, लेकिन अब विभाग की ओर से सिर्फ 3,000 लीटर वाला टैंकर भेजा जा रहा है। पानी की कमी की वजह से लोग 30 रुपये प्रति बोतल पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। गांव के अंदर डीडीए की खाली पड़ी जगह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है।
यह बोले ग्रामीण
आईजीएल कंपनी ने कई महीने पहले गांव में पीएनजी गैस पाइप लाइन डालनी शुरू की थी लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। ऐसे में अभी तक आधे गांव में ही पाइप लाइन पड़ी है। - विश्नूदत्त, शर्मा, निवासी
गांव में पेयजल के आने का समय एक घंटे निर्धारित किया गया है, लेकिन सिर्फ 15 मिनट ही पानी आता है, वो भी कीचड़ जैसा। - राजू चौधरी, निवासी
गांव में नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में हमें निजी स्तर पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर सफाई करानी पड़ती है। - बिट्टू प्रजापति, निवासी
गांव में दो साल पहले बिजली का बिल काफी कम आ रहा था, लेकिन अब बिल काफी ज्यादा आ रहा है। - अनिल चौधरी, निवासी