{"_id":"68eeb10db28935324d012b36","slug":"fire-broke-out-in-a-cardboard-manufacturing-factory-in-bhorgarh-industrial-area-phase-2-in-narela-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Fire: नरेला की कार्डबोर्ड फैक्टरी में भीषण आग, दमकल विभाग की 26 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Fire: नरेला की कार्डबोर्ड फैक्टरी में भीषण आग, दमकल विभाग की 26 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन

Delhi Fire
- फोटो : ANI
विज्ञापन
दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में बुधवार को एक कार्डबोर्ड मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल सामने नहीं आई है।

Trending Videos
अग्निशमन अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया, "दिल्ली अग्निशमन सेवा को नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में कार्डबोर्ड बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिली। मौके पर दमकल की 26 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Delhi | Fire broke out in a cardboard manufacturing factory in Bhorgarh Industrial Area Phase 2 in Narela. Operation to douse the fire underway. pic.twitter.com/lbrhTy8H2q
— ANI (@ANI) October 14, 2025