{"_id":"68f022d96882d4d69d06ad79","slug":"opportunity-to-get-lifetime-membership-of-the-historic-roshanara-club-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की आजीवन सदस्यता लेने का मौका, 14 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की आजीवन सदस्यता लेने का मौका, 14 नवंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 04:11 AM IST
विज्ञापन
सार
गैर सरकारी श्रेणी में 400 सीटें व सरकारी श्रेणी में 350 सीटें रखी गई हैं। आवेदन की संख्या सीटों की संख्या से अधिक रहने पर ड्रॉ से सदस्यता मिलेगी।

file pic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डीडीए की ओर से बुधवार से दिल्ली के सबसे पुराने और ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की सदस्यता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 14 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। गैर सरकारी श्रेणी में 400 सीटें व सरकारी श्रेणी में 350 सीटें रखी गई हैं। आवेदन की संख्या सीटों की संख्या से अधिक रहने पर ड्रॉ से सदस्यता मिलेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में रोशनआरा क्लब को फिर से संवारा गया है।

Trending Videos
डीडीए ने जानकारी दी है कि खेल प्रेमियों को फिर से देश के सबसे पुराने क्लब का सदस्य बनने का मौका दिया जा रहा है। नई योजना के पहले चरण में कुल 750 लोगों को आजीवन सदस्यता दी जाएगी। गैर सरकारी श्रेणी के लिए सदस्यता शुल्क 12.5 लाख रुपये और सरकारी श्रेणियों के लिए 4 लाख रुपये रखा गया है। जीएसटी अलग से देना हेागा। पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 साल या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://online. dda.org.in/golfcourse पर होंगे जिससे 2,500 रुपये जीएसटी सहित का आवेदन शुल्क देना होगा।