सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi dwarka fake call centre busted posing as amazon employee fraud with us citizens

दिल्ली: द्वारका में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, खुद को अमेजन कर्मचारी बताकर अमेरिकियों से करते थे ठगी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Sun, 01 Aug 2021 05:22 PM IST
सार

दिल्ली के द्वारका साउथ थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम में द्वारका में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है।

विज्ञापन
Delhi dwarka fake call centre busted posing as amazon employee fraud with us citizens
फर्जी कॉल सेंटर में कार्य करते कर्मचारी (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के द्वारका साउथ थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम में द्वारका में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। आरोपी खुद को अमेजन कंपनी का कर्मचारी बताकर तकनीकी सहायता देने का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी को अंजाम दे रहे थे।

Trending Videos


सेंटर से पुलिस ने तीन महिला समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से 19 कम्प्यूटर, 13 मोबाइल फोन, दो इंटरनेट राउटर, चिटिंग स्क्रीप्ट, टेलीकम्नीकेशन साफ्टवेयर, वीओआईपी कॉलिंग डायलर और अमेजन के अमेरिकी ग्राहकों का डाटा बरामद किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका साउथ थाने को सेक्टर सात द्वारका के रामफल चौक पर एक फर्जी कॉल सेंटर के चलने की जानकारी मिली। द्वारका साउथ थाना पुलिस और साइबर सेल ने शनिवार को उक्त कॉल सेंटर पर छापा मारा।

वहां मौजूद टेलीकॉलर के डेस्कटॉप पर अंतरराष्ट्रीय नंबर प्रदर्शित हो रहे थे। सभी खुद को अमेजन कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्राहकों को तकनीकी सहायता देने का झांसा दे रहे थे। 
पुलिस ने वहां मौजूद तीन महिलाओं समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वहां चल रही गतिविधियों के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

लगातार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह खुद को अमेजन कंपनी का तकनीकी टीम बताकर उनके अमेरिकी ग्राहकों को वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) से संपर्क करते थे और उन्हें तकनीकी सहायता करने का झांसा देकर ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि वह ग्राहकों को नकली पॉप-अप भेजकर उनके अमेजन खाते में सुरक्षा खतरा और तकनीकी समस्या की जानकारी देते थे। फिर उन्हें फोन कर तकनीकी मदद करने का आश्वासन देते थे और उनसे यूएस डॉलर की ठगी कर लेते थे। जांच में पता चला कि फर्जी कॉल सेंटर को करावल नगर निवासी मोहित गुप्ता और रोहिणी निवासी नितेश कुमार चला रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed