{"_id":"67886cfebf01ddac0e0a9dad","slug":"delhi-election-2025-police-will-keep-an-eye-on-misuse-of-social-media-2025-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Election 2025: सावधान! सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रहेगी पुलिस की नजर, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Election 2025: सावधान! सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रहेगी पुलिस की नजर, हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 16 Jan 2025 07:51 AM IST
विज्ञापन
सार
संयुक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) विक्रमजीत सिंह को सोशल मीडिया निगरानी और साइबर अपराधों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विक्रमजीत विभिन्न दलों की शिकायतों को संभालेंगे, जिनकी गहन जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पुलिस फाइल फोटो
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनावों के दौरान डीपफेक वीडियो व भ्रामक संदेशों के प्रसार सहित संभावित दुरुपयोग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एसएमएस की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार अधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से जारी की गई सामग्री पर कड़ी निगरानी रखेंगे और एसएमएस या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से साझा किए गए आपत्तिजनक संदेशों से जुड़े चुनाव संबंधी मामलों की रिपोर्ट की देखरेख करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संयुक्त पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) विक्रमजीत सिंह को सोशल मीडिया निगरानी और साइबर अपराधों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विक्रमजीत विभिन्न दलों की शिकायतों को संभालेंगे, जिनकी गहन जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
टीम चुनाव से संबंधित वायरल हो सकने वाली सामग्री को ट्रैक करने के लिए वास्तविक समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी करेगी। पुलिस के मुताबिक, ऐसे संदेश और डीपफेक वीडियो भारत के चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव कानूनों और निर्देशों का उल्लंघन करके चुनावी प्रक्रिया को बाधित करते हैं।
हाल ही में पुलिस ने आप के खिलाफ प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की एआई-जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करने के आरोप में पांच एफआईआर दर्ज की हैं। शिकायतें 10 जनवरी और 13 जनवरी को पोस्ट किए गए वीडियो से जुड़ी थीं, जिनमें से एक में 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्म के दृश्य में भाजपा नेताओं को चित्रित करने के लिए एआई-डीपफेक तकनीक का उपयोग किया गया था।
राजधानी के विभिन्न पुलिस थानों में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 175 (चुनाव के संबंध में गलत बयान), धारा 336(2) (जालसाजी), धारा 336(4) (कोई भी गलत दस्तावेज या गलत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड) और धारा 353 (सार्वजनिक अशांति पैदा करने वाली गलत सूचना) के तहत एफआईआर दर्ज की गईं।