Fire in Delhi: गीता कॉलोनी में रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में लगी आग, बुझाने के लिए मौके पर दमकल मौजूद

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खतर नहीं है। आग लगने के कारणों का भा अभी पता नहीं चल सका है।

#WATCH | Delhi: Fire breaks out in the slums of Rani Garden area in Geeta Colony. pic.twitter.com/IWmUihpZXX
— ANI (@ANI) October 22, 2025
अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिन्हा का कहना है कि रात 1.05 बजे कॉल आई थी। रानी गार्डन, गीता कॉलोनी की झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। 8 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहां 15-20 झुग्गियां हैं और आग कबाड़ के गोदाम में लगी है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Delhi: Fire officer Yashwant Sinha says, "A call was received at 1.05 AM. Information was received about a fire breaking out in the slums of Rani Garden, Geeta Colony. Efforts are underway to control the fire. 8 fire trucks are present at the scene. There is no… https://t.co/NzJVnEDApc pic.twitter.com/trHldzv6yG
— ANI (@ANI) October 22, 2025