सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   In a land dispute, the accused party beat up women, a case was filed against seven people.

Delhi NCR News: जमीनी विवाद में आरोपी पक्ष ने महिलाओं को पीटा, सात पर केस

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 09:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विवादित जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर लाठी, डंडो और रॉड से पीटने का आरोप
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। जमीनी विवाद में गांव आकेड़ा में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष पर दूसरे पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट कर घाायल करने का आरोप लगा है। आकेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
गांव आकेड़ा निवासी आईसा पत्नी असलम ने बताया कि उनका व आरोपी फूल मोहम्मद का जमीनी विवाद अदालत में विचाराधीन है। इस पर अदालत ने स्टे के आदेश किए हुए है। इस जमीन के विवाद पर आरोपी पहले भी पीड़ित परिवार के साथ झगड़ा कर चुके हैं। 16 अक्तूबर को शाम 4:30 बजे आरोपी फूल मोहम्मद, सलीम व साजिद, करीमन, रफीकन, सब्बा तथा अब्दुल व अन्य मिलकर जमीन पर कब्जे की कोशिश की। इसके लिए आरोपी लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, फरसा, रॉड लेकर स्टे वाली जमीन पर लकड़ियां डालने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायतकर्मा व उसकी बेटी साईस्ता ने आरोपियों से स्टे वाली जमीन पर कब्जा करने व लकड़ियां डालने से मना किया। इस पर आरोपियों ने साईस्ता को जान से मारने की नियत से सिर पर रोड मारी, सलीम ने उसकी कमर में लाठी मारी जिससे वह जमीन पर नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी फूल मोहम्मद ने उसके पेट में लात मारी। शोर सुनकर शिकायतकर्ता महिला की जेठानी तब्बसुम निशा व देवरानी हसीना भी वहां आ गई तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी डंडों से पीटा। झगडे़ को देखकर काफी लोग वहां आ गए जिन्होंने आरोपियों से पीड़ितों को बचाया। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल नूंह लेकर गए जहां से डाक्टरों ने गंभीर हालत के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से साईस्ता को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला ने कहा कि अभी तक वह अपनी बेटी के इलाज में व्यस्त थी जिससे उसे शिकायत देने में देरी हुई है। आकेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed