{"_id":"61e7b769cddd33068f3daa1c","slug":"delhi-hari-nagar-four-storey-building-catches-fire-more-than-two-dozen-people-rescued","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: हरिनगर की चार मंजिला इमारत में लगी आग, 22 लोगों को सुरक्षित बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: हरिनगर की चार मंजिला इमारत में लगी आग, 22 लोगों को सुरक्षित बचाया
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Wed, 19 Jan 2022 12:32 PM IST
सार
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना सुबह तीन बजे मिली थी जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के हरिनगर में बुधवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Trending Videos
दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि दमकलकर्मियों ने 22 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला। उन्होंने बताया कि यह आग एक इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगी थी जिसके बाद पूरे इमारत में फैल गई। हालांकि राहत की बात यह है कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना सुबह तीन बजे मिली थी जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक चार मंजिला इमारत के सात इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड में आग लग गई है और धुआं सभी मंजिलों पर फैल गया है।
अतुल गर्ग ने आगे कहा कि हमारे कर्मियों ने 22 लोगों को इमारत से सुरक्षित रूप से निकाल लिया। आग ज्यादा विकराल नहीं थी लेकिन धुआं सभी इमारतों पर फैल गया था लेकिन सभी लोगों को इमारत से निकाल लिया गया।