सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi High Court said property attached under PMLA is not the proceeds of crime

Delhi: हाईकोर्ट की टिप्पणी, पीएमएलए के तहत कुर्क की गई संपत्ति अपराध की आय नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 01 May 2024 11:04 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एक मामले पर अहम टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए के तहत कुर्क की गई संपत्ति अपराध की आय नहीं है।

Delhi High Court said property attached under PMLA is not the proceeds of crime
Delhi High Court - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उच्च न्यायालय ने हाल ही में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत कुर्क की गई संपत्ति को अपराध की आय नहीं माना जा सकता है। साथ ही, आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति के रूप में नहीं देखा जा सकता है, जब अनुसूचित या पूर्वानुमानित अपराध को सक्षम अदालत की ओर से रद्द कर दिया गया हो।

loader
Trending Videos


अनुसूचित या पूर्वानुमानित अपराध वह अपराध है, जो बड़े अपराध का एक घटक है और धन शोधन जैसा अपराध भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध से शुरू होता है। न्यायाधीश विकास महाजन ने कहा कि अनुसूचित अपराध और इसके माध्यम से अर्जित अपराध की आय ही धन शोधन के अपराध का आधार है। जब किसी व्यक्ति को अनुसूचित अपराध के संबंध में बरी कर दिया जाता है या बरी कर दिया जाता है, तो उसका आधार ही खत्म हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अदालत ने कहा कि इसके साथ ही, पीएमएलए के तहत कुर्क की गई संपत्तियों को कानूनी तौर पर अपराध की आय नहीं माना जा सकता है। साथ ही, आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति के रूप में नहीं देखा जा सकता है।अदालत ने फैसला सुनाया कि किसी अपराध में बरी होने के खिलाफ अपील दायर करने मात्र का अर्थ यह नहीं है कि आरोपी को पीएमएलए के तहत आपराधिक कार्यवाही या कुर्की की कठोर सजा भुगतनी पड़ेगी।

अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता ईडी के वकील के इस तर्क में भी कोई दम नहीं है कि बरी करने के आदेश के खिलाफ दायर अपील ट्रायल कोर्ट के समक्ष कार्यवाही की निरंतरता है, क्योंकि यह सामान्य कानून है कि आपराधिक कार्यवाही के संदर्भ में मुकदमा तभी समाप्त होता है। जब उसका परिणाम बरी हो जाता है, हालांकि दोषसिद्धि के मामले में सजा के साथ दोषी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा समाप्त हो जाता है।

न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर एक मामले में कुछ आरोपियों को बरी करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए ये टिप्पणी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed