सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Hindi news Third day of Delhi Assembly budget session

Delhi Budget: दिल्ली बजट सत्र का आज तीसरा दिन, पत्र में बोलीं आतिशी- तीन दिन केवल बजट पर होनी चाहिए चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 26 Mar 2025 12:02 PM IST
सार

नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप क्या छिपा रहे हैं? आप बजट पर चर्चा क्यों नहीं चाहते? इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। 

विज्ञापन
Delhi Hindi news Third day of Delhi Assembly budget session
दिल्ली विधानसभा - फोटो : DELHI ASSEMBLY
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

विधानसभा में बजट चर्चा को लेकर बुधवार को अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बीच पत्रों के माध्यम से आरोपों का दौर चला। आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत न करने और बजट पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय न देने पर सवाल उठाए, जबकि विजेंद्र गुप्ता ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिए।

आतिशी ने पत्र में कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में पिछली सरकार की ओर से किए गए कार्यों का विवरण होता है, जिसमें दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि और सरकारी खजाने में बढ़ोतरी जैसी बातें दर्ज होती हैं। नई सरकार इस रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं करना चाहती, इसलिए बिना इसे प्रस्तुत किए ही बजट पेश कर दिया गया। बजट पर चर्चा के लिए सिर्फ एक घंटे का समय दिया गया है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के विपरीत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर, विजेंद्र गुप्ता ने आरोपों को असत्य और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बजट पर 27 मार्च तक विस्तृत चर्चा होगी व सभी विधायकों को बात रखने का पूरा अवसर मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विपक्ष के सदस्य भी शामिल थे और यह तय किया गया था कि सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्य संख्या के अनुसार समान रूप से बोलने का मौका मिलेगा।


लिहाजा यह कहना पूरी तरह गलत है कि बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटे का समय दिया गया है। यदि आवश्यक हुआ तो सत्र की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। हर विषय पर चर्चा हो रही है, इसलिए यह कहना कि सरकार बजट पर चर्चा से बचना चाहती है, राजनीति से प्रेरित बयान है। उन्होंने विधायकों के आग्रह पर सत्र की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। पहले सत्र 28 मार्च तक चलना था।

यह भी पढ़ें; साबरमती की तर्ज पर संवरेगी यमुना: 1500 करोड़ से नदी का होगा विकास, रेखा सरकार ने सफाई के लिए बनाया ये प्लान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed