{"_id":"5f046df39a30fe67dc19e1f9","slug":"delhi-metro-maintenance-work-on-progress-only-smart-cards-will-be-used-during-travel-phase-4-work-going-on","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेट्रो मेंटिनेंस का तेजी से चल रहा है काम, सफर में टोकन नहीं सिर्फ कार्ड का होगा इस्तेमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेट्रो मेंटिनेंस का तेजी से चल रहा है काम, सफर में टोकन नहीं सिर्फ कार्ड का होगा इस्तेमाल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 07 Jul 2020 06:13 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली मेट्रो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सेवाएं बंद होने के बावजूद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तैयारियां जारी हैं। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए अब टोकन की बजाय मेट्रो कार्ड से ही यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा तो दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से जरूरी मेंटिनेंस के कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। मेट्रो का संचालन शुरू होने पर स्टेशन पर मेट्रो के रुकने के समय में बदलाव किया जाएगा और कई नए बदलाव भी यात्रियों को देखने को मिलेंगे।
Trending Videos
डीएमआरसी की ओर से लॉकडाउन के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने के साथ साथ मेंटिनेंस कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। इसके तहत सिग्नलिंग, ट्रैक मेंटीनेंस, पार्किंग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन के पर्याप्त इंतजाम भी तकरीबन पूरे कर लिए गए हैं। हालांकि रोजाना मेट्रो सेवाएं शुरू करने से संबंधित यात्रियों की ओर से लगातार सवाल भी किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेस-4 पर भी चल रहा है काम
सभी लाइनों पर मेंटीनेंस के साथ साथ मेट्रो फेस-4 पर भी साथ साथ काम चल रहा है। विशेषज्ञों की टीम भी सेवाएं बंद होने को बेहतर मौका के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके। इसके तहत पांच-छह जगहों पर अभी भी कार्य किए जा रहे हैं।