सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi NCR Weather Forecast Today: Heat Wave Relief from 1st June IMD Alert News in Hindi

ए गर्मी थोड़ा रहम खा: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन लू का कहर रहेगा जारी, IMD ने बताया कब से मिलेगी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 28 May 2024 02:08 PM IST
सार

Delhi NCR Weather Heat Wave Alert: राजधानी में झुलसा देने वाली गर्मी कहर बरपा रही है। गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल दिखें। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। 

विज्ञापन
Delhi NCR Weather Forecast Today: Heat Wave Relief from 1st June IMD Alert News in Hindi
दिल्ली एनसीआर में हीट वेव का कहर - फोटो : amarujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी है। भीषण लू के थपेड़ों से बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर सामने आई है। आईएमडी ने बताया कि किस दिन से दिल्ली-एनसीआर को राहत मिल सकती है।

Trending Videos

एक जून से मिल सकती है राहत
उत्तर भारत में लू की स्थिति पर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो दिनों तक लू से राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति जैसी है वैसी ही रहेगी। 
 



आगे कहा कि आने वाले दिनों में अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि एक जून से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। इसके बाद से लू का प्रकोप लगभग खत्म हो जाएगा। केरल में मानसून की शुरुआत अगले 3-4 दिनों में होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चार साल बाद 27 मई रहा सबसे गर्म दिन
मौसम विभाग के मुताबिक, चार साल बाद 27 मई के दिन पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। इससे पहले 2020 में इस दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक मुंगेशपुर इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। नजफगढ़ इलाके में 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, नरेला में 48.4, पीतमपुरा में 47.6, पूसा व जाफरपुर में 47.2 व आया नगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस के साथ 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर 63 फीसदी रहा।

वर्ष----अधिकतम तापमान (27 मई के दिन)
2020----46 डिग्री सेल्सियस
2021----39.5 डिग्री सेल्सियस
2022----36.7 डिग्री सेल्सियस
2023----34.9 डिग्री सेल्सियस

खराब श्रेणी में रही हवा
हवा की गति कम होने व दिशा बदलने से आबोहवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 233 रहा, जोकि खराब श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से खराब श्रेणी में रही। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा खराब श्रेणी तक बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया। यहां एकयूआई 304 रहा। नोएडा में 281, ग्रेटर नोएडा में 244, गाजियाबाद में 198 व गुरुग्राम में 166 एक्यूआई दर्ज किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed