{"_id":"68dba9f053ba429b7c055aed","slug":"delhi-news-son-in-law-called-for-location-got-news-of-three-deaths-instead-2025-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सड़क पर मौत का दर्दनाक खेल: लोकेशन पूछने के लिए दामाद ने किया कॉल... मिली ये खबर; घर में न बचा कोई कमाने वाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क पर मौत का दर्दनाक खेल: लोकेशन पूछने के लिए दामाद ने किया कॉल... मिली ये खबर; घर में न बचा कोई कमाने वाला
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 30 Sep 2025 03:37 PM IST
सार
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार रात सड़क पर रेस लगा रहे दो कार सवारों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली।
विज्ञापन
delhi accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के नवादा के पप्पनकला बेटी के यहां मोहम्मद शाहिद, मो. फैज और हमजा के अलावा शाहिद की पत्नी फातिमा, फैज की पत्नी सबीरा, बहन शहाना और सबीरा की बहन भी गई थीं। रविवार को जब परिजन नॉर्थ घोंडा के लिए निकलने लगे तो फैज के छोटे जीजा फैजान ने महिलाओं के लिए कैब बुक कर ली। उसे नॉर्थ घोंडा की लोकेशन बता दी गई।
कैब चालक लोकेशन फटका तो उसने कॉल कर फैजाने से लोकेशन मांगी। फैजान ने अपने ससुर शाहिद को फोन किया तो कुछ देर बाद कॉल पिक हुई और किसी अंजान शख्स ने फोन उठाया और हादसे में तीनों की मौत की मनहूस खबर दी। यह सुनते ही फैजान के होश उड़ गए। परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया।
पुलिस घटनास्थल पर औपचारिकताएं पूरी कर रही थी तभी पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। शाहिद के दूसरे दामाद आरिफ ने बताया कि फोन उठाने वाले शख्स ने दो कारों की रेस लगाने और टक्कर माने की बात पुलिस को बताई है।
Trending Videos
कैब चालक लोकेशन फटका तो उसने कॉल कर फैजाने से लोकेशन मांगी। फैजान ने अपने ससुर शाहिद को फोन किया तो कुछ देर बाद कॉल पिक हुई और किसी अंजान शख्स ने फोन उठाया और हादसे में तीनों की मौत की मनहूस खबर दी। यह सुनते ही फैजान के होश उड़ गए। परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस घटनास्थल पर औपचारिकताएं पूरी कर रही थी तभी पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। शाहिद के दूसरे दामाद आरिफ ने बताया कि फोन उठाने वाले शख्स ने दो कारों की रेस लगाने और टक्कर माने की बात पुलिस को बताई है।
आरिफ ने बताया कि बाद में वह देर रात को पुलिस अधिकारियों से मिले। उनका कहना था कि वह सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी कार चालकों की पहचान के प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले भी हैं। उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घर में अब नहीं बचा कोई कमाने वाला
मोहम्मद शाहिद और उनका बेटा फैज दोनों ही नौकरी कर अपने परिवार को चला रहे थे। एक साथ दोनों की मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों का चिंता सता रही है कि अब परिवार का क्या होगा। शाहिद की पत्नी फातिमा बेगम बीमार रहती हैं, उन्हें चलने-फिरने की भी दिक्कत है। महंगी दवाओं पर हर महीनों हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। फैज की पत्नी सबीरा हाउस वाइफ हैं।
मोहम्मद शाहिद और उनका बेटा फैज दोनों ही नौकरी कर अपने परिवार को चला रहे थे। एक साथ दोनों की मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों का चिंता सता रही है कि अब परिवार का क्या होगा। शाहिद की पत्नी फातिमा बेगम बीमार रहती हैं, उन्हें चलने-फिरने की भी दिक्कत है। महंगी दवाओं पर हर महीनों हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। फैज की पत्नी सबीरा हाउस वाइफ हैं।
परिवार में अब फातिमा, सबीरा और फैज के दो बच्चे ढाई साल का साइम और तीन माह का उमर बचा है। शाहिद की पांचों बेटियां अपने परिवार के साथ अलग-अलग जगह रहती हैं। घर में एक साथ तीन मौतों की खबर मिलने के बाद उन सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।
एक परिजन ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी हिना व छोटी बेटी साइमा की शादी नवादा के पप्पनकला में एक ही परिवार में हुई है। यहीं पर परिवार बर्थडे में आया था। दूसरे नंबर की बेटी रुहीना यमुना विहार, तीसरे नंबर की बेटी शहाना सहारनपुर और चौथे नंबर की बेटी वेलकम में रहती है।
हादसे में जान गंवाने वाला हमजा शहाना का बेटा था। शहाना के परिवार में पति नूर मोहम्मद व छोटी बेटी हबीबा है। बृहस्पतिवार को शहाना अपने मायके दिल्ली आई थी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शाहिद व फैज के शव परिजनों के हवाले कर दिया। घर के पास ही शवों को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं शहाना बेटे के शव को लेकर सहारनपुर रवाना हो गई।
रेस करती कारों ने ली पिता, पुत्र और नाती की जान
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार रात सड़क पर रेस लगा रहे दो कार सवारों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। सड़क पर जिक-जैक कार चला रहे स्विफ्ट कार सवार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुजुर्ग मोहम्मद शाहिद (65), बेटा मोहम्मद फैज (28) और नाती हमजा (10) सड़क पर गिर पड़े। पीछे आ रहे बलेनो कार तीनों को करीब 50 मीटर दूर घसीटते हुए ले गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक और बाइक सवार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर रविवार रात सड़क पर रेस लगा रहे दो कार सवारों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। सड़क पर जिक-जैक कार चला रहे स्विफ्ट कार सवार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुजुर्ग मोहम्मद शाहिद (65), बेटा मोहम्मद फैज (28) और नाती हमजा (10) सड़क पर गिर पड़े। पीछे आ रहे बलेनो कार तीनों को करीब 50 मीटर दूर घसीटते हुए ले गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक और बाइक सवार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि रविवार देर रात शाहिद अपने बेटे और नाती के साथ बाइक से नवादा के पप्पनकला से बेटी के घर से अपने घर लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मौके पर लगे कई किलोमीटर लंबे जाम को खुलवाया। अब पुलिस सीसीटीवी मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हादसे में तीनों के शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला बाइक चला रहे शाहिद सड़क के एक ओर अपनी बाइक चला रहे थे। आरोपियों ने बाईं ओर आकर इनकी बाइक को टक्कर मारी है।
बेटी के घर से लौट रहे थे तीनों
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शाहिद अपने परिवार के साथ गली नंबर-8, नॉर्थ घोंडा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहते थे। परिवार में पत्नी फातिमा बेगम, बेटा मो. फैज, उसकी पत्नी सबीरा के अलावा फैज के दो बेटे मो. साइम व उमर हैं। शाहिद नोएडा में फ्लेक्स बोर्ड बनाने की एक कंपनी में नौकरी करते थे। शाहिद की पांच शादीशुदा बेटियां हैं। बृहस्पतिवार से इनकी सहारनपुर में रहने वाली बेटी शहाना अपने परिवार के साथ दिल्ली आई हुई है। शनिवार को नवादा के पप्पनकला में रहने वाली शाहिद की बड़ी बेटी हिना की बेटी शरिया (14) का जन्मदिन था। शाहिद अपने बेटे फैज और बेटी शहना के बेटे हमजा के साथ वहां गए थे। रविवार रात वहां से लौटते समय हादसा हुआ।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि शाहिद अपने परिवार के साथ गली नंबर-8, नॉर्थ घोंडा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रहते थे। परिवार में पत्नी फातिमा बेगम, बेटा मो. फैज, उसकी पत्नी सबीरा के अलावा फैज के दो बेटे मो. साइम व उमर हैं। शाहिद नोएडा में फ्लेक्स बोर्ड बनाने की एक कंपनी में नौकरी करते थे। शाहिद की पांच शादीशुदा बेटियां हैं। बृहस्पतिवार से इनकी सहारनपुर में रहने वाली बेटी शहाना अपने परिवार के साथ दिल्ली आई हुई है। शनिवार को नवादा के पप्पनकला में रहने वाली शाहिद की बड़ी बेटी हिना की बेटी शरिया (14) का जन्मदिन था। शाहिद अपने बेटे फैज और बेटी शहना के बेटे हमजा के साथ वहां गए थे। रविवार रात वहां से लौटते समय हादसा हुआ।