दिल्ली में पहली बार: 'रेगिस्तान के जहाज' से शराब की सप्लाई, पुलिस ने पकड़ा अनोखा गैंग; देखें एक्सक्लूसिव Video
आरोपी करीब डेढ़ साल से ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी कर रहे थे। ये करीब डेढ़ साल पहले अलवर से एक ऊंट खरीद कर लाए। जब शराब तस्करी ठीक से होने लगी तो सात-आठ महीने पहले दो ऊंट और ले आए थे।
विस्तार
देश के राजधानी दिल्ली में ऊंटों के जरिए शराब तस्करी सामने आई है। आरोपी फरीदाबाद से अवैध शराब को ऊंटों के जरिए जंगल के रास्ते दिल्ली लाते थे। दक्षिण जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने ऊंटों का इस्तेमाल कर दक्षिण दिल्ली में जंगल के रास्ते शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से शराब के 42 कॉर्टन और तीन ऊंट जब्त किए गए हैं।
रात के समय होता था ऊंट का इस्तेमाल
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि शराब तस्करों ने पुलिस चौकियों और पुलिस के गश्ती दलों से बचने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। ये शराब के कॉर्टन को ऊंटों पर लादकर उन्हें जंगली इलाकों और कच्चे रास्तों से ले जाते थे, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता था। उन्होंने बताया कि ऊंटों का इस्तेमाल अधिकतर रात के समय किया जाता था, ताकि शराब की खेप को चुपचाप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सके।
42 कार्टन शराब और 24 बीयर बरामद
पुलिस उपायुक्त चौहान ने बताया कि एएटीएस प्रभारी उमेश यादव को संगम विहार के वन क्षेत्र से अवैध शराब की एक खेप की तस्करी के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की। इस बीच आरोपियों को ऊंटों पर आते हुए देखा। पुलिस ने रोककर जांच की तो उनके पास से कुल 42 कार्टन अवैध शराब और 24 बीयर की बोतलें बरामद की गईं। सभी पांचों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। ऊंटों को पशु कल्याण एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
पुलिस की सख्ती के चलते अपनाया ये तरीका
आरोपी करीब डेढ़ साल से ऊंटों के जरिए शराब की तस्करी कर रहे थे। ये करीब डेढ़ साल पहले अलवर से एक ऊंट खरीद कर लाए। जब शराब तस्करी ठीक से होने लगी तो सात-आठ महीने पहले दो ऊंट और ले आए थे। पुलिस ने जब सड़क मार्ग आदि जगहों पर सख्ती बढ़ा दी तो आरोपियों ने ये तरीका अपनाया।
पहले से मामले दर्ज हैं
पछोला मोहल्ला, अनंगपुर, फरीदाबाद निवासी विनोद भड़ाना (48) पर पहले से मामला दर्ज नहीं है। पछोला मोहल्ला, अनंगपुर, फरीदाबाद निवासी सुनील भड़ाना (38) पर गोविंदपुरी थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज है। संगम विहार, नई दिल्ली निवासी राहुल (22) पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। संगम विहार, नई दिल्ली निवासी अजय (25) की पहले 11 मामलों में संलिप्तता रही है। ग्राम भेंटा, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश निवासी सौरभ (26) के आपराधिक रिकॉर्ड का पता किया जा रहा है।