{"_id":"5d45fd008ebc3e6cda5e818a","slug":"delhi-police-constable-beaten-by-residents-of-jj-colony-new-delhi-s-kalindi-kunj-area","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोगों ने घेरा तो हवाई फायरिंग कर भागा सिपाही, मुश्किल से जान बचाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोगों ने घेरा तो हवाई फायरिंग कर भागा सिपाही, मुश्किल से जान बचाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Abhishek Singh
Updated Sun, 04 Aug 2019 05:15 AM IST
विज्ञापन
हवलदार को लोगों ने पीटा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
कालिंदी कुंज इलाके में शुक्रवार रात लोगों से घिर जाने के बाद एक सिपाही को अपने बचाव में हवा में गोली चलाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक सिपाही रात्रि गश्त पर था। इस दौरान उसकी घोषित बदमाश की पत्नी से कहासुनी हो गई थी।
Trending Videos
एक अन्य महिला ने बेटे के साथ मिलकर सिपाही के साथ बदसलूकी की और उसकी बाइक में तोड़फोड़ की। सिपाही के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। घोषित बदमाश घर से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो अगस्त की रात साढ़े बारह बजे सिपाही रामकिशन इलाके में गश्त कर रहा था। गश्त करते हुए वह मदनपुर खादर जेजे कालोनी पहुंचा। जहां वह शराब की गतिविधि को लेकर घोषित बदमाश अशोक को तलाशने लगा।
इसी दौरान अशोक की पत्नी व गुड्डी नाम की महिला मिली। दोनों महिलाओं की सिपाही से कहासुनी हो गई। इसी दौरान अंकित नाम का युवक सिपाही से हाथापाई करने लगा।
हंगामा बढ़ते ही वहां काफी लोग जमा हो गए। लोग सिपाही पर महिलाओं को थप्पड़ मारने का आरोप लगाने लगे और उसे घेर लिया। अपने को फंसता देख सिपाही वहां से भागने लगा। लोग सिपाही के पीछे भागे, जिसे डराने के लिए सिपाही ने हवाई फायरिंग कर दी।
सिपाही थाने पहुंचकर घटना की जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दिया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने सिपाही के बयान पर मामला दर्ज कर लिया।