Turkman Gate Violence: पुलिस टीम पर पथराव और बलवा करने के मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 12 उपद्रवी अरेस्ट
मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
Delhi Police has arrested one more accused named Mohd. Imran (36) in the Turkman Gate stone-pelting case, taking the total number of arrests for far to 12.
विज्ञापनविज्ञापन
(Pic Source: Delhi Police) pic.twitter.com/UHB0H6gB5k — ANI (@ANI) January 9, 2026
पुलिस ने बताया कि यूपी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी बलवे से पहले मीटिंग करने आए थे। उन पर भी लोगों को भड़काने के आरोप लगे हैं। पुलिस जल्द नोटिस देकर उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिंसा के समय कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का रोल भी संदिग्ध पाया गया है। पुलिस इनको भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। इसके अलावा कई व्हाट्सएप ग्रुप भी पुलिस के रडार पर हैं। इनके जरिए हिंसा फैलाई गई। पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार इनकी पड़ताल करने में जुटी हुई है।
हालात देखते हुए पुलिस ने रामलीला मैदान से तुर्कमान गेट की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया हुआ है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियों को मौके पर तैनात किया गया है। तुर्कमान गेट के आसपास दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद हैं। खुद पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन, संयुक्त पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा समेत जिले के तमाम अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। पुलिस की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं।
यह था पूरा मामला...
मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शरारती तत्वों ने हिंसा कर दी थी। करीब 150 से 200 उपद्रवियों ने देर रात पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। काफी देर चले बवाल को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शांत कराया। इस दौरान लाठी चार्ज करने के अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। दरअसल कुछ शरारती लोगों ने अवैध अतिक्रमण की जगह मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैला दी थी। इसकी वजह से बवाल हुआ।