{"_id":"6932d941f85330315406322b","slug":"delhi-police-sub-inspector-arrested-for-accepting-bribe-of-rs-15000-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-115080-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
विजिलेंस ने शिकायत के बाद थाने में जाल बिछाकर पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई (विजिलेंस ब्रांच) ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सतर्कता इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संगम विहार की एक महिला ने बृहस्पतिवार को शिकायत दी थी कि एसआई नमिता जो उसके दर्ज मामले की जांच अधिकारी हैं, ने मामले को अनुकूल रूप से निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने धमकी दी थी कि पैसे न देने पर मामला कमजोर कर देंगे। नमिता संगम विहार थाने में तैनात है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता इकाई ने बृहस्पतिवार शाम थाने में जाल बिछाया। पूर्वनिर्धारित समय पर शिकायतकर्ता आरोपी से मिली, जिसने पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये मांगे। पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह रकम उसकी टेबल पर रखी फाइल में रख दे। जैसे ही पैसा फाइल में रखा गया टीम मौके पर पहुंची और एसआई नमिता को रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई (विजिलेंस ब्रांच) ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सतर्कता इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संगम विहार की एक महिला ने बृहस्पतिवार को शिकायत दी थी कि एसआई नमिता जो उसके दर्ज मामले की जांच अधिकारी हैं, ने मामले को अनुकूल रूप से निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने धमकी दी थी कि पैसे न देने पर मामला कमजोर कर देंगे। नमिता संगम विहार थाने में तैनात है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता इकाई ने बृहस्पतिवार शाम थाने में जाल बिछाया। पूर्वनिर्धारित समय पर शिकायतकर्ता आरोपी से मिली, जिसने पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये मांगे। पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह रकम उसकी टेबल पर रखी फाइल में रख दे। जैसे ही पैसा फाइल में रखा गया टीम मौके पर पहुंची और एसआई नमिता को रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन