सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi: Song producer received threat from UK, demanded extortion of Rs 5 crore by sending voice message, know

Delhi: सॉन्ग प्रोड्यूसर को यूके से आई धमकी, वॉयस मैसेज भेजकर मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, जानें क्या हैं वजह

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 25 Sep 2024 03:45 PM IST
सार

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक सॉन्ग प्रोड्यूसर को लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने यूके के नंबरों से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।

विज्ञापन
Delhi: Song producer received threat from UK, demanded extortion of Rs 5 crore by sending voice message, know
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर कैलाश के सॉन्ग प्रोड्यूसर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी यूके के अंतरराष्ट्रीय नंबरों (+44 और +351) से मांगी गई है, और शुरुआती जांच में पता चला है कि इस मामले में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई के गुर्गों का हाथ है।

Trending Videos


इस घटना का मुख्य संदर्भ यह है कि 21 सितंबर को बिश्रोई के गिरोह ने सॉन्ग प्रोड्यूसर को फोन करके रंगदारी की मांग की। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, जब पीड़ित ने गुर्गे के फोन कॉल्स को अनसुना किया, तो गुर्गे ने वॉयस मैसेज भेजा, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से सॉन्ग प्रोड्यूसर की पहचान करते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले शब्द भी शामिल थे, जिससे साफ हो गया कि गुर्गा प्रोड्यूसर को डराने-धमकाने के लिए गंभीर था। पुलिस ने इस वॉयस मैसेज को और पीड़ित के मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। दिल्ली पुलिस अब लारेंस बिश्रोई को गुजरात की साबरमती जेल से दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। लगभग एक वर्ष पहले, बिश्रोई ने गुजरात सरकार और कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसकी जान को खतरा है और इसलिए उसे गुजरात से बाहर नहीं भेजा जाना चाहिए।

 बिश्रोई सिंडिकेट ने ग्रेटर कैलाश में ही रहने वाले नादिरशाह की हत्या की थी, जो इस गैंग के दबदबे का एक और उदाहरण है। अब दिल्ली पुलिस बिश्रोई को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए प्रयास कर रही है, जिससे उसे सलमान खान के मामले और गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जांच में शामिल किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed