सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi unlock from june 7 delhi metro will resume operation after 28 days with restrictions and 50 percent seat capacity

दिल्ली: 28 दिन बाद फिर पटरी पर दौड़ने लगेगी मेट्रो, पाबंदियों के साथ 50 फीसदी यात्री करेंगे सफर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Sat, 05 Jun 2021 06:05 PM IST
सार

इस दौरान मेट्रो के अंदर और परिसर में सभी को सामाजिक दूरी का और सख्ती से पालन करना होगा। मेट्रो सेवाएं पहले की तरह सुबह पांच बजे से शुरू होंगी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास के लिए खुलने वाले गेट पर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।

विज्ञापन
Delhi unlock from june 7 delhi metro will resume operation after 28 days with restrictions and 50 percent seat capacity
delhi metro - फोटो : कुमार संजय
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो 28 दिन बाद सोमवार से फिर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए मेट्रो में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के साथ ही सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

Trending Videos


इस दौरान मेट्रो के अंदर और परिसर में सभी को सामाजिक दूरी का और सख्ती से पालन करना होगा। मेट्रो सेवाएं पहले की तरह सुबह पांच बजे से शुरू होंगी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास के लिए खुलने वाले गेट पर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोरोना की दूसरी लहर में हालात बिगड़ने पर लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी बंद कर दी गई थी। इस साल यह पहला मौका था जब कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के खतरे को देखते हुए मेट्रो की सेवाएं 10 मई को बंद कर दी गई थी।

धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रही दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू होने से अपने जरूरी काम के लिए आने जाने वाले दिल्ली वासियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मेट्रो में सफर की इजाजत होगी।

गुजरना होगा थर्मल स्क्रीनिंग से

मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को एक एक सीट छोड़कर बैठना होगा। संक्रमण से बचाव के लिहाज यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से पहले सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा ताकि संक्रमण के प्रसार का खतरा न रहे। अगर, किसी यात्री के शरीर का ताममान नियत से अधिक है तो उसे स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

नियमों का अनदेखी पर होगी सख्ती
पिछले एक साल के दौरान मेट्रो में कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों पर डीएमआरसी की ओर से जुर्माना भी किया जा रहा है। मेट्रो सेवाएं बंद होने तक करीब 28 हजार यात्रियों को गलतियां करने पर हर्जाना भुगतना पड़ा। दिल्ली में पिछले महीने के हालात को देखते हुए डीएमआरसी की ओर से नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सख्ती और भी बढ़ाई जा सकती है।

ब्रेक द पीक जारी रहेगी 
यात्रियों के आवागमन में दिक्कत न हो इस लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)की ओर से शुरू मुहिम ब्रेक द पीक भी जारी रहेगी। इसके तहत पूरे दिन मेट्रो की फ्रिक्वेंसी पहले की तरह रहेगी ताकि सुबह-शाम के वक्त अधिक भीड़ न हो। यात्रियों को सफर के दौरान दिक्कत न हो इसलिए स्टेशनों पर मेट्रो सामान्य  से अधिक देर के लिए रुकेगी।

ई रिक्शा चालकों के खिले चेहरे 

लॉकडाउन में पाबंदियों के कारण मेट्रो सेवाएं बंद होने से प्रभावित ई रिक्शा चालकों ने राहत की सांस ली है। सेवाएं बंद होने की वजह से ई रिक्शा चालकों की कमाई न के बराबर रह गई थी, जिन्हें सोमवार से मेट्रो सेवाएं शुरू होने से एक बार फिर कमाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। स्टेशन से आगे गंतव्य तक पहुंचने के लिए ई रिक्शा का सर्वाधिक यात्री इस्तेमाल करते हैं। इसलिए मेट्रो सेवाएं शुरू होने से उन्होंने भी राहत की सांस ली है।

कार्ड से सफर में नहीं आएगी दिक्कत
मेट्रो में सफर के लिए यात्रियों को स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर की इजाजत होगी। हालांकि कुछ स्टेशनों पर बेहद जरूरी होने पर टोकन से भी सफर की इजाजत दी गई थी। माना जा रहा है कि आगे भी यह सुविधा जारी रहेगी।

धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
लॉकडाउन लागू होने से कुछ दिन पहले तक दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 10-12 के करीब पहुंच गई थी। करीब एक महीने बाद मेट्रो जब दोबारा चलेगी तो पाबंदियों और संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों की खुद की पहल से संख्या कम रहने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की संख्या में धीरे धीरे बढ़ोतरी हो सकती है।

दो दिनों तक 5-15 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी मेट्रो
मेट्रो की संख्या 50 फीसदी होने की वजह से अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर 5-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी। बुधवार तक ट्रेनों की संख्या में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी के बाद मेट्रो फिर से पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक चलेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed