{"_id":"5e5d195c8ebc3ec9883012b2","slug":"delhi-violence-another-dead-body-found-in-gokulpuri-drain-death-toll-reached-47-jamia-nagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा : गोकुलपुरी के नाले में मिला एक और शव, मृतकों की संख्या 47 हुई ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा : गोकुलपुरी के नाले में मिला एक और शव, मृतकों की संख्या 47 हुई
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: Mohit Mudgal
Updated Mon, 02 Mar 2020 08:04 PM IST
सार
- अफवाह फैलने पर मची भगदड़ में एक व्यक्ति की कुचलकर मौत
- दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 334 एफआईआर, 950 से अधिक लोग हिरासत में
- पार्षद हाजी ताहिर हुसैन अभी भी फरार
विज्ञापन
नाले में मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को शांति रही, हालांकि शिव विहार में अभी तनाव बरकरार है। हालांकि गोकुलपुरी के नाले से एक और शव बरामद हुआ। इसे हिंसा से जोड़ा जाए तो मृतकों की संख्या 47 तक पहुंच गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले रविवार को अलग-अलग जगह नालों से चार शव बरामद किए गए थे।
Trending Videos
हिंसा के बाद से जिले में रद्द की गई सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो गई और करीब 92 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक 334 एफआईआर दर्ज कर 950 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। उधर, रविवार शाम हिंसा फैलने की अफवाह से मची भगदड़ के कारण एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कई दिनों बाद इक्का-दुक्का दुकानों को सभी दुकानें पूरी तरह खुल गईं। हालांकि एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दूसरी ओर सीलमपुर, ब्रह्मपुरी, जाफराबाद, मौजपुर, नूर-ए-इलाही, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, करावल नगर व अन्य इलाकों में माहौल पूरी तरह शांत है। लोग अपने घरों की सुध लेने पहुंच रहे हैं।
अफवाह फैलाने के आरोप में 40 गिरफ्तार
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को हिंसा की अफवाह फैलाने के आरोप में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर-पश्चिम जिले में 22, रोहिणी में एक और दक्षिण दिल्ली में 18 लोग शामिल है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि कुछ ही घंटों में हिंसा से संबंधित अफवाह की 1880 कॉल्स आई थी।
हालत ऐसी हुई कि जामिया नगर के बटला हाउस में अफवाह के बाद मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई। आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या का आरोपी निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन अभी भी फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही है।