दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा के शरीर पर मिले थे 12 गहरे निशान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी गई थी गलत जानकारी
- उन्होंने संसद में दिया था 400 सौ बार चाकू मारने का बयान
- आरोपी सलमान ने कबूला, एक चाकू से अंकित पर किए थे कई वार
विस्तार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में भी यह बात कही। कई दूसरे सांसदों के मुंह से भी यह बात सुनी गई। दूसरी ओर, अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि उसके शरीर पर किसी धारदार हथियार से 45 वार किए गए थे। क्राइम ब्रांच की हिरासत में आरोपी सलमान ने यह बात कबूली है कि उसने एक चाकू से अंकित पर कई वार किए थे। तो क्या गृह मंत्री को गलत जानकारी दी गई ?
दिल्ली सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि अंकित के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सरकार ने कोई रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की थी। किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि अंकित के शरीर पर धारदार वस्तु से 400 सौ बार वार किया गया है। यह सूचना जब मीडिया में पहुंची तो इसे सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल किया गया।
तीन दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने भी संसद में दिल्ली हिंसा पर दिए बयान में भी यही बात बोली थी। हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में किसी रिपोर्ट का जिक्र नहीं किया था। अब जीटीबी अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि अंकित शर्मा के शरीर पर चाकुओं के 12 गहरे निशान मिले थे।
कई जगह चोट से शरीर नीला पड़ा हुआ था। हो सकता है कि चाकू का वार करने से पहले आरोपियों ने अंकित को मारा पीटा या घसीटा हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि बहुत करीब से उसके शरीर पर ये सभी वार किए गए हैं।
हालांकि दिल्ली पुलिस का दावा है अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी सलमान ने क्राइम ब्रांच के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सलमान के मुताबिक, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंकित हत्या की थी। वहीं हत्या में इस्तेमाल चाकू को सलमान ने चांदबाग नाले के निकट एक कूड़ेदान में फेंक दिया था।