सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi voilence dcp amit sharma back on duty after recovery gokulpuri chand bagh

दिल्ली हिंसा में घायल डीसीपी अमित शर्मा ने की वापसी, ड्यूटी पर लौटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mohit Mudgal Updated Mon, 04 May 2020 07:02 PM IST
विज्ञापन
Delhi voilence dcp amit sharma back on duty after recovery gokulpuri chand bagh
डीसीपी अमित शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन
दिल्ली हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा स्वस्थ होने के बाद सोमवार को वापस ड्यूटी पर आ गए। डीसीपी शर्मा 24 फरवरी को गोकलपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसा में घायल हो गए थे। उनके साथ गए पुलिसर्मियों ने उनकी जान बचाई थी। 
Trending Videos

 

इस मौके पर डीसीपी अमित शर्मा ने कहा कि मैं अपने परिवार और सहयोगियों को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है।

रची गई थी डीसीपी की हत्या की साजिश 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान डीसीपी अमित शर्मा का हेलमेट उतारने वाली पांचों उपद्रवी महिलाओं की पहचान की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पांचों महिलाओं ने हेलमेट उतारकर डीसीपी की भी हत्या की साजिश रची थी। आरोपी महिलाओं ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन रखा था। 

हिंसा के दौरान कांस्टेबल रतनलाल के हत्यारों की पहचान के बाद स्पेशल सेल ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। कांस्टेबल की हत्या में पकड़े गए आरोपियों से पता चला कि डीसीपी अमित शर्मा की हिंसा के दौरान हेलमेट उतारना महज संयोग नहीं था। हिंसा में शामिल बुर्का पहनी पांच महिलाओं ने डीसीपी को चोटिल करने के लिए उसके सिर से हेलमेट उतारकर फेंक दिया था। 

इसके बाद उपद्रवियों ने डीसीपी को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया था। इस पूरी साजिश का खुलासा पकड़े गए आरोपियों के अलावा बरामद सीसीटीवी फुटेज से हुआ है।

घटना के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई छेड़छाड़ 
पुलिस का कहना है कि पुलिस वालों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में उपद्रवियों ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदलने का प्रयास किया था। बरामद फुटेज में एक युवक को साफ तौर पर सुबूत छिपाने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक की भी पहचान हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed