सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Weather: Train journey becomes a nightmare in winter

Delhi: सर्दी में सितमगर बना ट्रेन का सफर, लोग कोहरे में ठिठुरते हुए कर रहे हैं प्लेटफॉर्म पर गाड़ी का इंतजार

सनी सिंह, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 19 Jan 2026 03:12 AM IST
विज्ञापन
सार

देर रात आनंद विहार टर्मिनल पर सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर कंबल और चादरों में लिपटकर जमीन पर बैठे या लेटे नजर आए।

Delhi Weather: Train journey becomes a nightmare in winter
स्टेशन पर यात्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देर रात आनंद विहार टर्मिनल पर सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर कंबल और चादरों में लिपटकर जमीन पर बैठे या लेटे नजर आए। कुछ यात्री परिवारों के साथ बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए एक-दूसरे के करीब सिमटे हुए दिखे। यह दृश्य आम यात्रियों की उस पीड़ा को दर्शाता है, जो ट्रेन के इंतजार में अपनी सेहत और समय दोनों दांव पर लगा रहे हैं।

Trending Videos


आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली का एक प्रमुख रेल हब है, जहां रोजाना हजारों यात्री आते-जाते हैं। लेकिन इस मौसम में यहां की स्थिति देखकर सवाल उठता है कि क्या रेलवे और प्रशासन ऐसी पूर्वानुमानित समस्याओं के लिए तैयार हैं। यात्रियों की मांग है कि ठंड में राहत के लिए बेहतर सुविधाएं जैसे अतिरिक्त हीटिंग, गर्म चाय-पानी और समय पर अपडेट दिए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन


आनंद विहार टर्मिनल पर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले मजदूर, छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जहां एक ओर राजधानी, दुरंतो, गरीब रथ और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनें घंटों लेट चल रहीं तो वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनें रद्द भी की गई हैं या लंबे समय तक प्लेटफॉर्म पर फंसी हैं। 95 से ज्यादा ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं

बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे शंकर लाल ने बताया कि रात भर ठंड में इंतजार करने के बाद भी ट्रेन नहीं आई। ठंड से कांपते हुए इस यात्री ने कहा कि इतनी ज्यादा ठंड में उनके हाथ-पैर सुन्न हो गए हैं। लेकिन रेलवे ने ठंड से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया है।

परिवार के साथ यात्रा कर रहे दिहाड़ी मजदूर अचल ने बताया कि ट्रेन लेट होने के कारण वह लोग यहां फंसे हैं, काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं , अगर कमाएंगे नहीं तो खायेंगे क्या। उन्होंने कहा कि यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए प्लेटफॉर्म पर कोई व्यवस्था नहीं है।

झारखंड जा रहे शकील ने बताया कि उनके पास जनरल टिकट होने के कारण वेटिंग रूम में घुसने नहीं दिया जिस वजह से वह प्लेटफार्म पर ठिठुरने को मजबूर हैं। हीटिंग, गर्म पानी, अतिरिक्त यात्रियों के बैठने की जगह की कमी से परेशानी बनी हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि घना कोहरा कई जगह विजिबिलिटी को जीरो के करीब ले आया है। इस वजह से भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है, जिससे प्रमुख ट्रेनें जैसे राजधानी, दुरंतो, गरीब रथ और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें कई घंटों लेट चल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed