{"_id":"696dde0cb33cc9e6f3011ce8","slug":"crime-branch-has-busted-a-nigerian-drug-syndicate-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन ड्रग सिंडिकेट का किया खुलासा, दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन ड्रग सिंडिकेट का किया खुलासा, दो विदेशी तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्रैंक विटस दक्षिण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोकेन और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का खुलासा कर दो नाइजीरियन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपये कीमत की 418 ग्राम कोकेन और एमडीएमए ड्रग्स की टैबलेट बरामद की हैं। पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपियों की पहचान नाईजीरिया निवासी फ्रैंक विटस और संडे ओटू के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्रैंक विटस दक्षिण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कोकेन और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी फ्रैंक विटस को गिरफ्तार किया। उससे कोकेन व ड्रग्स बरामद की गई। फ्रैंक ने पूछताछ में बताया कि ड्रग्स तस्करी में एक और नाइजीरियन नागरिक संडे ओटू शामिल है। वह महरौली इलाके में रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने संडे ओटू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कमरे से ड्रग्स की 15 टैबलेट बरामद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में संडे ओटू ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से दिल्ली में रह रहा था और फ्रैंक को ड्रग्स की सप्लाई करता था। दोनों ने बताया कि सिंडिकेट का सरगना नाइजीरिया में बैठा है, जो दिल्ली में एक अफ्रीकी महिला के जरिये ड्रग्स की डिलीवरी करवाता है। आरोपी फ्रैंक ने बताया कि वह 2012 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और 2015 में एनसीबी ने एनडीपीएस केस में गिरफ्तार किया था। 2024 में जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा ड्रग तस्करी शुरू की जबकि संडे ओटू ने कपड़ों के व्यापार में हुए घाटे की परपाई के लिए तस्करी शुरू की।