{"_id":"5c5095f5bdec22737548aa24","slug":"drone-flying-at-delhi-airport-before-beating-the-retreat-2019","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बीटिंग रिट्रीट से पहले एयरपोर्ट पर उड़ता दिखा ड्रोन, सकते में आईं सुरक्षा एजेंसियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीटिंग रिट्रीट से पहले एयरपोर्ट पर उड़ता दिखा ड्रोन, सकते में आईं सुरक्षा एजेंसियां
पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 30 Jan 2019 01:36 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस परेड से पहले 25 जनवरी की शाम आईजीआई एयरपोर्ट के पास ड्रोन उड़ता हुआ दिखा था। अब बीटिंग रिट्रीट से पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट पर ड्रोन उड़ता दिखा।
इससे सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं और इसकी जांच शुरू हो गई है। दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले ही यह आदेश जारी किया था।
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम को बंगलूरू से लौट रही फ्लाइट के पायलट ने लैंड करते समय टर्मिनल-3 के पास ड्रोन उड़ते देखा। पायलट ने सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को दी। बताया जा रहा है कि इस कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए एयर ट्रैफिक प्रभावित रहा।
फ्लाइट भी आसपास घूमती रही। एटीसी ने सूचना आईजीआई थाना पुलिस को दी। राजधानी में मंगलवार को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट होनी थी। 25 जनवरी की शाम आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे नंबर-28 के रास्ते में ड्रोन उड़ता दिखा था। इससे काफी देर फ्लाइट प्रभावित रही थीं।
Trending Videos
इससे सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं और इसकी जांच शुरू हो गई है। दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले ही यह आदेश जारी किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम को बंगलूरू से लौट रही फ्लाइट के पायलट ने लैंड करते समय टर्मिनल-3 के पास ड्रोन उड़ते देखा। पायलट ने सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को दी। बताया जा रहा है कि इस कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए एयर ट्रैफिक प्रभावित रहा।
फ्लाइट भी आसपास घूमती रही। एटीसी ने सूचना आईजीआई थाना पुलिस को दी। राजधानी में मंगलवार को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट होनी थी। 25 जनवरी की शाम आईजीआई एयरपोर्ट पर रनवे नंबर-28 के रास्ते में ड्रोन उड़ता दिखा था। इससे काफी देर फ्लाइट प्रभावित रही थीं।
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि सोमवार को बंगलूरू से लौट रही फ्लाइट के पायलट ने ड्रोन उड़ता देखा था। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि एयरपोर्ट के अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में मंगलवार शाम तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले उड़ते दिखे ड्रोन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वर्ष 2019 में यह पहला मामला है कि जब पांच दिन के अंदर दो बार बड़े आयोजनों से पहले द्रोन उड़ते दिखे हैं। कार्यक्रमों के ठीक निपटने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।
डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले उड़ते दिखे ड्रोन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वर्ष 2019 में यह पहला मामला है कि जब पांच दिन के अंदर दो बार बड़े आयोजनों से पहले द्रोन उड़ते दिखे हैं। कार्यक्रमों के ठीक निपटने पर सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।