सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DU gives chance to old students to complete degree 12827 applications came

Delhi University: डीयू ने पुराने छात्रों को डिग्री पूरा करने का दिया मौका, 12,827 आवेदन आए

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 02 Jul 2022 04:30 AM IST
सार

डीयू प्रशासन ने अपने शताब्दी वर्ष में पुराने छात्रों को डिग्री पूरा करने का मौका दिया है। इस अवसर के तहत कुल 12,827 आवेदन आए हैं। डीयू के शताब्दी वर्ष में मिले इस अवसर के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया बीते बृहस्पतिवार शाम को समाप्त हो चुकी है। 

विज्ञापन
DU gives chance to old students to complete degree 12827 applications came
दिल्ली विश्वविद्यालय - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय के पुराने छात्रों की उम्र भले ही सेवानिवृत्ति की हो चली है, लेकिन पढ़ाई का जज्बा अब भी कायम है। डीयू के शताब्दी वर्ष में डिग्री पूरी करने के लिए मिले अनूठे चांस को वे गंवाना नहीं चाहते। तभी उन्होंने डिग्री पूरी करने के लिए आवेदन किया है। 

Trending Videos


विश्वविद्यालय प्रशासन अभी निजता का हवाला देते हुए इन वरिष्ठ नागरिकों की पहचान उजागर नहीं कर रहा है। डीयू ने इनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है। अब इन्हें परीक्षा देकर अपनी डिग्री को पूरी भर करनी है। दरअसल, डीयू प्रशासन ने अपने शताब्दी वर्ष में पुराने छात्रों को डिग्री पूरा करने का मौका दिया है। इस अवसर के तहत कुल 12,827 आवेदन आए हैं। इनमें से तीन ऐसे पूर्व छात्र हैं जिन्होंने वर्ष 1978 से पहले अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया था। लेकिन वह किसी कारणवश अपनी डिग्री को पूरी नहीं कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


 करीब दो महीने तक चली इस आवेदन प्रक्रिया के तहत सबसे पुराने छात्रों के रूप में 1973-1975 बैच के एक पूर्व छात्र ने आवेदन किया है। इन्होंने डीयू के नामी कॉलेज एसआरसीसी में बीकॉम में दाखिला लिया था। दिलचस्प बात यह है कि जिस साल इस पूर्व छात्र ने कॉलेज में दाखिला लिया, उसी साल पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली ने इस कॉलेज से अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। वहीं, 1976-1979 बैच के एक छात्र ने भी शताब्दी डिग्री चांस के तहत आवेदन किया है। इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज में बीएससी(जनरल) में दाखिला लिया था। जबकि एआरएसडी कॉलेज में वर्ष 1977-80 बैच के एक पूर्व छात्र ने बीकॉम (प्रोग्राम) में दाखिला लेने वाले एक छात्र ने भी आवेदन किया है।  

मालूम हो कि डीयू के शताब्दी वर्ष में मिले इस अवसर के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया बीते बृहस्पतिवार शाम को समाप्त हो चुकी है। इसके तहत 12,827 ने पूर्ववर्ती छात्रों ने आवेदन किए। इनमें से कुल 9429 ने दस्तावेज जमा कराए, जबकि 8, 237 ने शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed