डीयू के छात्रों ने अपनाया लूट का अनोखा तरीका
नोएडा में ऑनलाइन ऑर्डर पर मोबाइल देने आए डिलीवरी बॉय से मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। वहीं, इनका तीसरा साथी फरार है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं।
जिस मोबाइल नंबर से इन लोगों ने डिलीवरी बॉय से बात की थी उसका सिम फर्जी नाम से हासिल किया गया था।
डीयू में पढ़ते हैं तीनों आरोपी
सीओ टू विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-35 के पास से डिलीवरी बॉय सुबोध बर्मन के साथ मारपीट और लूटपाट कर रहे सत्यवीर सिंह निवासी निहाल विहार, दिल्ली व हिसार निवासी सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है।
इनका एक साथी तरुण शर्मा मौके से फरार होने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि सत्यवीर सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ टूरिज्म की पढ़ाई कर रहा था। सिद्धार्थ दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहा है।
वहीं, फरार आरोपी तरुण भी डीयू से बी. कॉम की पढ़ाई कर रहा है। तीनों दिल्ली में रहते हैं। युवकों ने ऑनलाइन बुकिंग के जरिये मोबाइल बुक कराया था। यह सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल में डॉ. जतिन के फर्जी नाम पते से बुक कराया था। जब डिलीवरी बॉय वहां पहुंचा तो परिसर के बाहर ही तीनों ने डिलीवरी बॉय से लूटपाट की।
फर्जी आईडी पर मंगाते थे कीमती सामान
आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सोनी एक्सपीरिया जेड टू मोबाइल, मोटोरोला कंपनी का कीमती फोन व नगदी आदि बरामद की है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आईडी पर कीमती सामान मंगाते हैं। जब डिलीवरी बॉय सामान देने आता है तो उसके साथ मारपीट कर सामान छीन लेते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।