सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DU students will be able to do skill based courses from DSEU

Delhi: डीयू में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होगा कौशल आधारित कोर्सेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 10 Oct 2023 07:54 AM IST
सार

डीयू के छात्र डीएसईयू से कौशल आधारित कोर्सेज कर सकेंगे। डीएसईयू के छात्रों को भी डीयू के कुछ पाठ्यक्रम करने की अनुमति होगी। दोनों संस्थानों के बीच इसके लिए एमओयू साइन करने पर सहमति बनी है। दोनों संस्थान शैक्षणिक कार्यक्रमों में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। 

विज्ञापन
DU students will be able to do skill based courses from DSEU
दिल्ली विश्वविद्यालय - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को जल्द ही दिल्ली स्किल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के कौशल आधारित कोर्सेज को करने का अवसर मिलेगा। वहीं, डीएसईयू के छात्रों को भी डीयू के कुछ कोर्सेज को करने की अनुमति होगी। इसके लिए क्रेडिट ट्रांसर्फर व्यवस्था लागू होगी। दरअसल, दोनों संस्थानों के बीच इसके लिए एक एमओयू हस्ताक्षर करने की सहमति हुई है। जल्द ही दोनों संस्थान इस एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद छात्रों के कोर्सेज को करने का रास्ता साफ होगा।

Trending Videos

मालूम हो कि डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जबकि डीएसईयू एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय है। इस एमओयू पर हस्ताक्षर होने से दोनों संस्थानों के छात्रों को लाभ मिलेगा। डीएसईयू प्रशासन के अनुसार, डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह की डीएसईयू के साथ एक करार करने की सहमति हुई है। इससे दोनों शैक्षणिक संस्थान अपने कौशल आधारित सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्स करने के लिए अन्य जरूरी औपचारिकताओं को जल्द ही अमली जामा पहनाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले वर्ष से इसकी शुरुआत हो सकती है। इससे दोनों संस्थान के छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा। 

डीएसईयू के कुलपति प्रोफेसर अशोक. के. नागावत ने आगामी समझौता ज्ञापन के माध्यम से सहयोग का आश्वासन देने के लिए डीयू के कुलपति की सराहना की है। डीएसईयू के अनुसार, यह सहयोग दोनों विश्वविद्यालयों में संकाय और छात्रों के लिए कौशल-आधारित प्रशिक्षण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में ढेर सारे अवसरों को खोलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed