सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Electricity department alert in Faridabad regarding Biparjoy cyclonic storm

Biperjoy Impact: बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को लेकर फरीदाबाद में बिजली विभाग अलर्ट, 20 जून से जिले में दिखेगा असर

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदाबाद Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 19 Jun 2023 11:23 PM IST
सार

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के दक्षिणी जिलों में 20 जून तक बिपरजॉय का असर दिखाई देगा। फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात और पलवल में तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई है।

विज्ञापन
Electricity department alert in Faridabad regarding Biparjoy cyclonic storm
चक्रवात बिपरजॉय - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरीदाबाद में सोमवार को हुई बारिश के बाद बिजली विभाग सतर्क हो गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर निगम के अधीक्षण अभियंता ने कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। इसके अलावा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

Trending Videos


मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के दक्षिणी जिलों में 20 जून तक बिपरजॉय का असर दिखाई देगा। फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात और पलवल में तेज बारिश और तूफान की संभावना जताई है। सोमवार सुबह से ही इसका असर देखने को मिला। सुबह करीब छह बजे हल्की व रूक-रूक कर बारिश हुई, इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे से तेज बारिश हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

हेल्पलाइन नंबर से करें संपर्क
कार्यकारी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र के के सब डिवीजनों के संपर्क में हैं। बिजली कट की शिकायत मिलने के बाद तुरंत समाधान किया जा रहा है। समस्या होने पर लोग हेल्पलाइन 7290066041, 9540954708 और 1292985252 पर संपर्क कर सकते हैं।

यहां रही दिक्कत
बारिश के दौरान कई हिस्सों में दो से पांच घंटे के कट लगे। सैनिक कॉलोनी निवासी महेश पाल सिंह ने बताया कि सेक्टर में दो घंटे बिजली गुल रही। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पार्क इलिट फ्लोर वी ब्लॉक निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के बाद तीन घंटे बिजली नहीं थी। इसके अलावा आरपीएस पाम सहित अन्य सोसाइटियों के लोगों को कटौती का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि आम दिनों की तुलना में इस बार अधिकारियों ने जल्दी सुनवाई की है, पहले शिकायत के घंटों बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती थी।

बिपरजॉय को लेकर निगम पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को हुई बारिश के बाद लगातार सभी इलाके और शिकायतों पर अपडेट लिया जा रहा है। -विजय पाल यादव, कार्यकारी अभियंता एनआईटी, बिजली निगम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed