{"_id":"68f8c43e5643422cf60e29d0","slug":"a-video-of-aerial-firing-was-posted-on-social-media-a-case-was-registered-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-54035-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: हवाई फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: हवाई फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
बल्लभगढ़। भाटिया कॉलोनी स्थित फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन के सामने दिवाली की रात एक बॉडी बिल्डर ने बीच सड़क पर खड़े होकर हवाई फायर किया। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। युवक ने पिस्टल से जब हवा में फायरिंग की तब उनके पास की बिल्डिंग में खड़ी महिला डर गई। पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर युवक ने पुलिस से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो दिवाली की रात का है, जोकि इंस्टाग्राम पर बने आशु गोयल के अकाउंट से शेयर हुआ है। आशु भाटिया कॉलोनी का रहने वाला है। कॉलोनी में ही फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन के नाम से बॉडी सप्लीमेंट शॉप खोल रखी है। आरोपी ने इसी दुकान के बाहर दिवाली की रात पिस्तोल से दो राउंड हवाई फायरिंग की थी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद

Trending Videos
जानकारी के अनुसार यह वीडियो दिवाली की रात का है, जोकि इंस्टाग्राम पर बने आशु गोयल के अकाउंट से शेयर हुआ है। आशु भाटिया कॉलोनी का रहने वाला है। कॉलोनी में ही फिट फ्यूल न्यूट्रिशियन के नाम से बॉडी सप्लीमेंट शॉप खोल रखी है। आरोपी ने इसी दुकान के बाहर दिवाली की रात पिस्तोल से दो राउंड हवाई फायरिंग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद