{"_id":"68f8c327c70da58170083ea7","slug":"bus-facility-will-be-provided-to-the-students-of-pm-shri-school-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-54036-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पीएमश्री स्कूल के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पीएमश्री स्कूल के छात्रों को मिलेगी बस की सुविधा
विज्ञापन

विज्ञापन
जिले के सात विद्यालयों को मिलेगा योजना का लाभ
पांच किलोमीटर या इससे अधिक दूरी से आने वाले बच्चों को मिलेगी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पीएमश्री स्कूल के छात्रों को जल्द ही बस की सुविधा मिलने वाली है। पीएमश्री विद्यालय योजना के तहत जिले के सात स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग तीन हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में चार स्कूलों के लिए ये बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद तीन और स्कूलों के लिए बस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। नवंबर तक इन बसों के चलने की संभावना है।
पीएमश्री के विद्यार्थी अभी तक पैदल या रिक्शा से सफर करते हैं। बसें चलने से हजारों विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो स्कूल से पांच किलोमीटर या इससे अधिक दूरी से आते हैं। बस की सुविधा कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी। समग्र शिक्षा माध्यमिक परियोजना कार्यालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
पीएमश्री विद्यालय योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि छात्रोंं के विकास में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का हिस्सा है। योजना के पहले चरण में चार विद्यालयों को शामिल किया गया था, इसके बाद तीन और स्कूलों के नाम जोड़े गए हैं।
जिले में फिलहाल सात पीएमश्री स्कूल हैं। इसमें खंदावली, तिगांव, फतेहपुर, समयपुर, एनआईटी दो, अरुआ स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों के छात्रों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Trending Videos
पांच किलोमीटर या इससे अधिक दूरी से आने वाले बच्चों को मिलेगी सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पीएमश्री स्कूल के छात्रों को जल्द ही बस की सुविधा मिलने वाली है। पीएमश्री विद्यालय योजना के तहत जिले के सात स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग तीन हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के पहले चरण में चार स्कूलों के लिए ये बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद तीन और स्कूलों के लिए बस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। नवंबर तक इन बसों के चलने की संभावना है।
पीएमश्री के विद्यार्थी अभी तक पैदल या रिक्शा से सफर करते हैं। बसें चलने से हजारों विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो स्कूल से पांच किलोमीटर या इससे अधिक दूरी से आते हैं। बस की सुविधा कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी। समग्र शिक्षा माध्यमिक परियोजना कार्यालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएमश्री विद्यालय योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि छात्रोंं के विकास में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का हिस्सा है। योजना के पहले चरण में चार विद्यालयों को शामिल किया गया था, इसके बाद तीन और स्कूलों के नाम जोड़े गए हैं।
जिले में फिलहाल सात पीएमश्री स्कूल हैं। इसमें खंदावली, तिगांव, फतेहपुर, समयपुर, एनआईटी दो, अरुआ स्कूल शामिल हैं। इन विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है। इन विद्यालयों के छात्रों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।