{"_id":"69669e4d4b56e0887a06cce1","slug":"a-woman-was-found-dead-in-the-bathroom-of-her-flat-under-suspicious-circumstances-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60282-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: संदिग्ध हालात में फ्लैट के बाथरूम में मृत मिली महिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: संदिग्ध हालात में फ्लैट के बाथरूम में मृत मिली महिला
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शुरू की मामले में जांच
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना इलाके में सेक्टर-56 के आशियाना फ्लैट में संदिग्ध हालात में 23 साल की विवाहिता की मौत हो गई। मंगलवार सुबह वो फ्लैट के बाथरूम में मृत मिली। मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 थाना में दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर टीम जांच कर रही है। मृतका 23 साल की संगीता की शादी साल 2022 में आशियाना फ्लैट में रहने वाले रिंकू से हुई थी। मृतका के पिता राजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रिंकू पेट्रोल पंप पर काम करता है। संगीता की दो साल की बेटी है। आरोप है कि संगीता को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। कई बार कार व रुपयों की मांग भी की जा चुकी थी। मांग पूरी न होने पर संगीता को प्रताड़ित किया जाता था। मंगलवार सुबह रिंकू ने अपने ससुरा राजू को कॉल कर सूचना दी कि संगीता बाथरूम में बेहोश पड़ी है। पिता व परिवार के अन्य लोग यहां आए तो संगीता बाथरूम में पड़ी थी। परिवार का आरोप है कि संगीता की गर्दन पर निशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गला दबाकर हत्या की गई है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को मोर्चरी पहुंचाया। दोपहर बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Trending Videos
दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शुरू की मामले में जांच
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर-58 थाना इलाके में सेक्टर-56 के आशियाना फ्लैट में संदिग्ध हालात में 23 साल की विवाहिता की मौत हो गई। मंगलवार सुबह वो फ्लैट के बाथरूम में मृत मिली। मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 थाना में दहेज हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर टीम जांच कर रही है। मृतका 23 साल की संगीता की शादी साल 2022 में आशियाना फ्लैट में रहने वाले रिंकू से हुई थी। मृतका के पिता राजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रिंकू पेट्रोल पंप पर काम करता है। संगीता की दो साल की बेटी है। आरोप है कि संगीता को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। कई बार कार व रुपयों की मांग भी की जा चुकी थी। मांग पूरी न होने पर संगीता को प्रताड़ित किया जाता था। मंगलवार सुबह रिंकू ने अपने ससुरा राजू को कॉल कर सूचना दी कि संगीता बाथरूम में बेहोश पड़ी है। पिता व परिवार के अन्य लोग यहां आए तो संगीता बाथरूम में पड़ी थी। परिवार का आरोप है कि संगीता की गर्दन पर निशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गला दबाकर हत्या की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को मोर्चरी पहुंचाया। दोपहर बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।