{"_id":"69669c62e7fdbb865506d504","slug":"the-bodies-of-the-couple-and-their-4-year-old-son-were-found-in-the-room-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60276-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: कमरे में दंपती और उनके 4 साल के बेटे का मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: कमरे में दंपती और उनके 4 साल के बेटे का मिला शव
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजेसर थाना इलाके की सरूरपुर कॉलोनी में मंगलवार शाम सामने आया मामला
मृतक रमेश के बड़े भाई ने दी पुलिस को सूचना
बगल के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था 21 साल का रमेश यादव
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मुजेसर थाना इलाके की सरूरपुर कॉलोनी की गली नंबर 8 के मकान में बने कमरे में दंपती और उनके 4 साल के बेटे का शव मिला। मृतक रमेश के बड़े भाई ने सूचना मकान मालिक को दी तो मामला मंगलवार शाम पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक रमेश (21), उसकी पत्नी ममता (27) और 4 साल के बच्चे का शव यहां से मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान शुरुआती जांच में नहीं दिखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस को कमरे से एक अंगीठी भी मिली है लेकिन राजेश का कहना है कि रात को उन्होंने अंगीठी जलाई ही नहीं थी। सरूरपुर कॉलोनी में ये मामला मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे सामने आया। पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 8 के मकान में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस पहुंची तो कमरे में रमेश यादव, उसकी पत्नी ममता व 4 साल का बच्चा छोटू मृत पड़े थे। ये लोग यहां किराये पर रहते थे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। रमेश बक्सर (बिहार) का मूल निवासी था। इस मकान के बगल में निर्माणाधीन मकान में ही राजमिस्त्री का काम करता था। लगभग 2 महीने से पत्नी, बच्चे व अपने बड़े भाई राजेश (27) के साथ इस मकान में किराये पर रह रहा था। मृतक रमेश के बड़े भाई से राजेश भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
मृतक रमेश के बड़े भाई ने दी पुलिस को सूचना
बगल के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था 21 साल का रमेश यादव
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। मुजेसर थाना इलाके की सरूरपुर कॉलोनी की गली नंबर 8 के मकान में बने कमरे में दंपती और उनके 4 साल के बेटे का शव मिला। मृतक रमेश के बड़े भाई ने सूचना मकान मालिक को दी तो मामला मंगलवार शाम पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक रमेश (21), उसकी पत्नी ममता (27) और 4 साल के बच्चे का शव यहां से मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान शुरुआती जांच में नहीं दिखा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस को कमरे से एक अंगीठी भी मिली है लेकिन राजेश का कहना है कि रात को उन्होंने अंगीठी जलाई ही नहीं थी। सरूरपुर कॉलोनी में ये मामला मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे सामने आया। पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 8 के मकान में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस पहुंची तो कमरे में रमेश यादव, उसकी पत्नी ममता व 4 साल का बच्चा छोटू मृत पड़े थे। ये लोग यहां किराये पर रहते थे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतकों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। रमेश बक्सर (बिहार) का मूल निवासी था। इस मकान के बगल में निर्माणाधीन मकान में ही राजमिस्त्री का काम करता था। लगभग 2 महीने से पत्नी, बच्चे व अपने बड़े भाई राजेश (27) के साथ इस मकान में किराये पर रह रहा था। मृतक रमेश के बड़े भाई से राजेश भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन