{"_id":"69497d67970df1e87401153a","slug":"a-young-man-died-while-dancing-to-a-dj-family-suspected-murder-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58565-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: डीजे पर नाचते समय युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: डीजे पर नाचते समय युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
हार्ट अटैक से मौत की आशंका, डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर-79 स्थित डी मार्ट शॉपिंग मॉल में कार्यक्रम की तैयारी के दौरान डीजे पर नाचते समय 25 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से मथुरा के माट निवासी देवकीनंदन के रूप में हुई है। वह फिलहाल मुझेड़ी में किराये के मकान में रह रहा था और डी मार्ट शॉपिंग मॉल में काम करता था।
परिजनों के मुताबिक देवकीनंदन अविवाहित था। परिवार में माता-पिता के अलावा पांच बहनें और चार भाई हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है और उन्हें घटना की सूचना भी काफी देर से दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देवकीनंदन अपने एक दोस्त के साथ फ्लोर पर डांस करता नजर आ रहा है। उसने अपने एक तीसरे दोस्त को मोबाइल देकर डांस का वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा। कुछ देर बाद वह अचानक फ्लोर पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठा। आसपास मौजूद लोगों को पहले लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया न मिलने पर कर्मचारियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को डी मार्ट में क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित होना था। देवकीनंदन उसी कार्यक्रम के लिए डांस की तैयारी कर रहा था। थाना बीपीटीपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवक खुद ही गिरता दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों की अनुमति के बाद मंगलवार को डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर-79 स्थित डी मार्ट शॉपिंग मॉल में कार्यक्रम की तैयारी के दौरान डीजे पर नाचते समय 25 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान मूल रूप से मथुरा के माट निवासी देवकीनंदन के रूप में हुई है। वह फिलहाल मुझेड़ी में किराये के मकान में रह रहा था और डी मार्ट शॉपिंग मॉल में काम करता था।
परिजनों के मुताबिक देवकीनंदन अविवाहित था। परिवार में माता-पिता के अलावा पांच बहनें और चार भाई हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है और उन्हें घटना की सूचना भी काफी देर से दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देवकीनंदन अपने एक दोस्त के साथ फ्लोर पर डांस करता नजर आ रहा है। उसने अपने एक तीसरे दोस्त को मोबाइल देकर डांस का वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा। कुछ देर बाद वह अचानक फ्लोर पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठा। आसपास मौजूद लोगों को पहले लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया न मिलने पर कर्मचारियों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को डी मार्ट में क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित होना था। देवकीनंदन उसी कार्यक्रम के लिए डांस की तैयारी कर रहा था। थाना बीपीटीपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवक खुद ही गिरता दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों की अनुमति के बाद मंगलवार को डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।