{"_id":"69693cb1f670e15cf40fd44d","slug":"big-trucks-banned-in-nehru-ground-iron-market-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60453-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नेहरू ग्राउंड लोहा मार्केट में बड़े ट्रकों पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नेहरू ग्राउंड लोहा मार्केट में बड़े ट्रकों पर रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
बैरियर लगाने की तैयारी से व्यापारियों में नाराजगी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। नेहरू ग्राउंड स्थित लोहा मार्केट में यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर नगर निगम ने बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम की योजना के तहत मार्केट की मुख्य सड़कों पर बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि भारी ट्रक मंडी के भीतर प्रवेश न कर सकें। हालांकि इस फैसले को लेकर लोहा मार्केट के व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
मार्केट में करीब एक हजार से अधिक व्यापारी कारोबार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को जब नगर निगम के अधिकारी बैरियर लगाने और सड़कों के चौड़ीकरण के सर्वे के लिए नेहरू ग्राउंड पहुंचे, तो व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि निगम की यह कार्रवाई सीधे तौर पर उनके व्यवसाय को प्रभावित करेगी। बाहर से लोहा और अन्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों को अगर मंडी में प्रवेश नहीं मिलेगा तो माल की ढुलाई और कारोबार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वे पिछले करीब 30 वर्षों से इसी मंडी में कारोबार कर रहे हैं और अब जानबूझकर उन्हें यहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक और व्यावहारिक व्यवस्था किए इस तरह के कदम व्यापारियों के हितों के खिलाफ हैं।
वहीं नगर निगम अधिकारियों का पक्ष अलग है। निगम का कहना है कि लोहा मार्केट के सभी व्यापारियों को पहले ही सेक्टर-59 में वैकल्पिक स्थान आवंटित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद व्यापारी पुराने प्लॉट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों के मुताबिक बैरियर इस तरह लगाए जाएंगे कि ट्रैक्टर आसानी से आ-जा सकें, जबकि बड़े ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसका उद्देश्य मार्केट में अव्यवस्था और जाम की समस्या को खत्म करना है।
नगर निगम संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी ने बताया कि मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है और सोमवार से बैरियर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई भी व्यापारी सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम का दावा है कि सड़कें चौड़ी होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और जाम से राहत मिलेगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। नेहरू ग्राउंड स्थित लोहा मार्केट में यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर नगर निगम ने बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम की योजना के तहत मार्केट की मुख्य सड़कों पर बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि भारी ट्रक मंडी के भीतर प्रवेश न कर सकें। हालांकि इस फैसले को लेकर लोहा मार्केट के व्यापारियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
मार्केट में करीब एक हजार से अधिक व्यापारी कारोबार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को जब नगर निगम के अधिकारी बैरियर लगाने और सड़कों के चौड़ीकरण के सर्वे के लिए नेहरू ग्राउंड पहुंचे, तो व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि निगम की यह कार्रवाई सीधे तौर पर उनके व्यवसाय को प्रभावित करेगी। बाहर से लोहा और अन्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों को अगर मंडी में प्रवेश नहीं मिलेगा तो माल की ढुलाई और कारोबार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वे पिछले करीब 30 वर्षों से इसी मंडी में कारोबार कर रहे हैं और अब जानबूझकर उन्हें यहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक और व्यावहारिक व्यवस्था किए इस तरह के कदम व्यापारियों के हितों के खिलाफ हैं।
वहीं नगर निगम अधिकारियों का पक्ष अलग है। निगम का कहना है कि लोहा मार्केट के सभी व्यापारियों को पहले ही सेक्टर-59 में वैकल्पिक स्थान आवंटित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद व्यापारी पुराने प्लॉट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों के मुताबिक बैरियर इस तरह लगाए जाएंगे कि ट्रैक्टर आसानी से आ-जा सकें, जबकि बड़े ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसका उद्देश्य मार्केट में अव्यवस्था और जाम की समस्या को खत्म करना है।
नगर निगम संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी ने बताया कि मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है और सोमवार से बैरियर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई भी व्यापारी सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम का दावा है कि सड़कें चौड़ी होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और जाम से राहत मिलेगी।