{"_id":"697e584acc4f9c1faf01c619","slug":"cough-and-cold-patients-are-increasing-due-to-change-in-weather-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61718-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे खांसी, जुकाम के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे खांसी, जुकाम के मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सुबह और शाम तेज ठंड और दोपहर में धूप लोगों की सेहत पर असर डाल रही है। सर्दी - गर्मी के चलते लोगों बीमार हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को खांसी, जुकाम, बुखार, निमोनिया जैसी समस्याएं हो रही हैं। बीके अस्पताल में प्रतिदिन 120 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों की मानें तो लोग दोपहर में कम कपड़े पहन रहे हैं। धूप होने के चलते बाहर घूम रहे हैं, जिससे उनके सीने में ठंड लग रही है, जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं। इससे घर में छोटे बच्चों को ठंड जकड़ रही है। बीके अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में तेज धूप के कारण बच्चे कपड़े नहीं पहनते हैं। ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। मौसम अब बदल रहा है। सुबह- शाम की ठंडी हवा सीधा सीने और गले पर असर डालती है। इससे छोटे बच्चों को अधिक समस्या हो सकती है।
सर्दी के कारण भी बच्चों के गले और सीने में संक्रमण फैल सकता है। छोटे बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर रखें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकालें। उन्होंने बताया कि बाहर निकालने पर मास्क का उपयोग करें, ताकि संक्रमण न हो। गरम पानी से गरारे करें, अधिक समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाकर उनसे परामर्श लेकर दवा लें।
Trending Videos
फरीदाबाद। सुबह और शाम तेज ठंड और दोपहर में धूप लोगों की सेहत पर असर डाल रही है। सर्दी - गर्मी के चलते लोगों बीमार हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को खांसी, जुकाम, बुखार, निमोनिया जैसी समस्याएं हो रही हैं। बीके अस्पताल में प्रतिदिन 120 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों की मानें तो लोग दोपहर में कम कपड़े पहन रहे हैं। धूप होने के चलते बाहर घूम रहे हैं, जिससे उनके सीने में ठंड लग रही है, जिससे वे बीमार पड़ रहे हैं। इससे घर में छोटे बच्चों को ठंड जकड़ रही है। बीके अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में तेज धूप के कारण बच्चे कपड़े नहीं पहनते हैं। ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है। मौसम अब बदल रहा है। सुबह- शाम की ठंडी हवा सीधा सीने और गले पर असर डालती है। इससे छोटे बच्चों को अधिक समस्या हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दी के कारण भी बच्चों के गले और सीने में संक्रमण फैल सकता है। छोटे बच्चों को पूरे कपड़े पहनाकर रखें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकालें। उन्होंने बताया कि बाहर निकालने पर मास्क का उपयोग करें, ताकि संक्रमण न हो। गरम पानी से गरारे करें, अधिक समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाकर उनसे परामर्श लेकर दवा लें।
