{"_id":"697e57f5864378d66f0d03ea","slug":"up-businessman-dies-in-road-accident-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61687-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सड़क हादसे में यूपी के व्यापारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सड़क हादसे में यूपी के व्यापारी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरजकुंड मेले में स्टाल लगाने आए थे व्यापारी
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाने की बात करने के लिए आए भदोई यूपी के व्यापारी की बड़खल झील चौक के पास बाइक फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान मूलरूप से गांव घोसिया भदोई यूपी निवासी 29 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। वह फिलहाल नोएडा में किराये पर रहता था और भदोई से लाकर कालीन बेचने का काम करता था। घायल कैफ ने बताया कि वह दोनों एक ही गांव के हैं और साथ में काम करते हैं। मृतक साहिल का भाई सहजाद खेड़ी पुल के पास रहता है।
सहजाद ने बताया कि साहिल सूरजकुंड मेले में स्टाल लगाना चाहता था। इसलिए अपने साथी कैफ के साथ बाइक पर सवार होकर मेले में स्टाल देखने गए थे। मेला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद स्टाल फाइनल की और उसके बाद वह सहजाद को खेड़ी पुल के पास छोड़ने आए। यहां से वह वापस नोएडा लौट रहे थे। साहिल बाइक चला रहा था। बड़खल झील चौक के पास मोड़ पर उनकी बाइक फिसल गई। साहिल और कैफ ने हेलमेट पहना हुआ था। हादसे के बाद साहिल का सिर डिवाइडर से टकरा गया और वह बेहोश हो गया। कैफ ने उनके पास फोन करके लोकेशन भेजी और हादसे के बारे में जानकारी दी। उसके बाद वह साहिल को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाने की बात करने के लिए आए भदोई यूपी के व्यापारी की बड़खल झील चौक के पास बाइक फिसलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान मूलरूप से गांव घोसिया भदोई यूपी निवासी 29 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। वह फिलहाल नोएडा में किराये पर रहता था और भदोई से लाकर कालीन बेचने का काम करता था। घायल कैफ ने बताया कि वह दोनों एक ही गांव के हैं और साथ में काम करते हैं। मृतक साहिल का भाई सहजाद खेड़ी पुल के पास रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहजाद ने बताया कि साहिल सूरजकुंड मेले में स्टाल लगाना चाहता था। इसलिए अपने साथी कैफ के साथ बाइक पर सवार होकर मेले में स्टाल देखने गए थे। मेला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद स्टाल फाइनल की और उसके बाद वह सहजाद को खेड़ी पुल के पास छोड़ने आए। यहां से वह वापस नोएडा लौट रहे थे। साहिल बाइक चला रहा था। बड़खल झील चौक के पास मोड़ पर उनकी बाइक फिसल गई। साहिल और कैफ ने हेलमेट पहना हुआ था। हादसे के बाद साहिल का सिर डिवाइडर से टकरा गया और वह बेहोश हो गया। कैफ ने उनके पास फोन करके लोकेशन भेजी और हादसे के बारे में जानकारी दी। उसके बाद वह साहिल को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
