सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   cyber fraud

Faridabad News: एचडीएफसी बैंक का पूर्व कर्मचारी साइबर अपराधियों को देता था फर्जी बैंक अकाउंट

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
cyber fraud
विज्ञापन
नूंह साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी सिम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलें में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
नूंह। एचडीएफसी बैंक का पूर्व कर्मचारी जो साइबर अपराधियों को कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध करवाता था समेत अलग-अलग तरीके से साइबर अपराध करने या उन्हें मदद पहुंचाने वाले पांच आरोपियों को न साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता में एएसपी आयुष यादव ने बताया कि ये गिरफ्तारियां सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की गई हैं।
पहले मामले में फर्जी सिम पर साड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरिफ अली और रहीस की गिरफ्तारी की गई है। दोनो आरोपी पचगांव थाना सदर तावडू के रहने वाले हैं। आरिफ अली की तलाशी में एक मोबाइल फोन और एक जियो सिम बरामद हुई, वहीं रहीस से एक मोबाइल और दो सिम बरामद हुआ है। दूसरे मामले में आरोपी नदीम निवासी जैतलाका, थाना सदर पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी साइबर फ्रॉड के विभिन्न मामलों में संलिप्त पाया गया।आरोपी राकेश कुमार पुत्र अशरफी साह निवासी महिपालपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जियो केयर पीओएस एजेंट के रूप में काम करता था और सिम होल्डर की जानकारी के बिना दो जियो सिम जारी कर साइबर अपराधियों को प्रदान करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके साथ ही चौथे मामले में आरोपी आशीष कुमार निवासी टावर 14 कोस्मोस सोसाइटी भिवाड़ी स्थायी पता इटावा, यूपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी फर्जी अकाउंट खोलकर साइबर अपराधियों को प्रदान करता था और वह पूर्व में एचडीएफसी बैंक भिवाड़ी ब्रांच का कर्मचारी था। पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन और एक एयरटेल सिम बरामद की है । इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि ये गिरफ्तारियां साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं । आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed